---विज्ञापन---

क्रिकेट इतिहास का वो गुमनाम गेंदबाज, जिसके नाम है 4204 विकेट लेने का महारिकॉर्ड

Cricketer With 4204 Wickets: क्रिकेट इतिहास का वह महान गेंदबाज, जिसने अपने करियर में 4204 विकेट लेने के साथ 39,969 रन बनाए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 3, 2024 18:54
Share :
Wilfred Rhodes Took 4204 Run and Score 39,969 runs in his first class career
Wilfred Rhodes (Image Credit News 24)

Cricketer With 4204 Wickets: जब क्रिकेट की शुरुआत हुई तब सिर्फ कुछ ही ऐसे देश तो जो इसको खेला करते थे। जिसमें भी खासकर इसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टीम ही ज्यादातर आपस में क्रिकेट खेलती थीं। इस दौरान इंटरनेशनल मैच भी काफी कम होते थे। जिसकी वजह से यह देश फर्स्ट क्लास मैच अधिक खेला करते थे। इसी में इंग्लैंड का एक ऐसा गेंदबाज भी है। जिन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, तोड़ पाना किसी भी गेंदबाज के लिए संभव लगता है।

हेडलाइन से आप समझ गए होगें की हम किस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कौन है वो इंग्लिश गेंदबाज जिसने यह अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है। विकेट लेने के अलावा इस गेंदबाज ने अपने फर्स्ट क्लास इतिहास में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन भी बनाए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़े- बांग्लादेश के धाकड़ खिलाड़ी ने टेस्ट मैच खेलने से किया इनकार, जानें अचानक क्यों लिया ये फैसला

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4204 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड

यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान लेफ्ट ऑर्म स्पिनर विल्फ्रेड रोड्स ने बनाया था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 1899 से लेकर 1930 के बीच 58 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले थे। जिसमें यह सिर्फ 127 विकेट ही लेने में सफल हुए थे। लेकिन विल्फ्रेड रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी गेंदों से 4204 खिलाड़ियों को चकमा दिया था। दरअस विल्फ्रेड रोड्स ने अपने लंबे फर्स्ट क्लास करियर में 1110 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 4204 विकेट लिए थे। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज होगा जो विल्फ्रेड रोड्स के इस महारिकॉर्ड को तोड़ पाने की भी सोच सकता होगा।

---विज्ञापन---

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सचिन से ज्यादा रन

विल्फ्रेड रोड्स के आंकड़े सिर्फ गेंदबाजी में ही सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं बल्कि उन्होंने बल्लेबाजी में भी सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन बनाए हैं। जहां सचिन तेंदुलकर ने 310 फर्स्ट क्लास मैचों में 25,396 रन बनाए हैं। वहीं विल्फ्रेड रोड्स ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 39,969 रन बनाए हैं। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जो विल्फ्रेड रोड्स के इस रिकॉर्ड और उनके नाम को जानता होगा।

ये भी पढ़े-  विराट कोहली दूसरी बार बनने वाले हैं पिता! सबसे खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने खोला राज

4204 विकेट के साथ 39,969 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी

विल्फ्रेड रोड्स न सिर्फ गेंदबाजी में अव्वल थे बल्कि बल्लेबाजी में भी शानदार थे। रोड्स दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 4204 विकेट लेने के अलावा 39,969 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उनके इस रिकॉर्ड को देखने के बाद शायद ही कोई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को तोड़ने की कल्पना भी कर सके। हालांकि क्रिकेट में ऐसा भी कहा जाता है कि ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं होता जो टूटा नहीं जा सके। लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या यह रिकॉर्ड कभी टूट भी पाएगा या अटूट ही रहने वाला है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Feb 03, 2024 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें