WI vs SA: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में जॉनसन चार्ल्स ने कमाल कर दिया है। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए अपने टी 20 करियर की पहली सेंचुरी जड़ दी है। वह टी20 में वेस्टइंडीज के लिए शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। चार्ल्स से पहले क्रिस गेल और एविन लुईस और रॉवमेन पॉवेल ये कारनामा कर चुके हैं।
जॉनसन चार्ल्स ने धुआंधार बैटिंग करते हुए महज 39 गेंद में ही शतक पूरा कर लिया। शतक तक पूरा करने तक चार्ल्स ने 9 छक्के और 9 चौके लगाए। इस मुकाबले में चार्ल्स ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अंत में उन्हें मार्को जानसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। चार्ल्स ने 39 बॉल में शतक पूरा किया और 46 बॉल में कुल 118 रन बनाकर आउट हुए।
Fastest 💯 for West Indies, second fastest of all-time – a T20 batting spectacle by Johnson Charles 🥵 #SAvWIhttps://t.co/aRDkBCyvl2 pic.twitter.com/n15AbDAC6K
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 26, 2023
---विज्ञापन---
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज- काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोवमैन पॉवेल (सी), जेसन होल्डर, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, शेल्डन कॉटरेल
दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रीजा हेंड्रिक्स, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम (सी), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन, वेन पार्नेल, सिसंडा मगाला, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी