WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में निकोलस पूरन का बल्ला कमाल कर रहा है। गुयाना में जारी तीसरे टी20 मुकाबले में भी पूरन ने तेज शुरुआत की लेकिन वह 12 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दम पर उन्होंने अपनी ही टीम के स्टार बल्लेबाज रहे मार्लोन सैमुअल्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
निकोलस पूरन ने सैमुअल्स को छोड़ा पीछे
निकोलस पूरन अब वेस्टइंडीज के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सैमुअल्स को इस मामले में पीछे छोड़ा है। वेस्टइंडीज के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अपने देश के लिए 1899 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में कीरोन पोलार्ड चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 1569 रन बनाए हैं।
Nicholas Pooran among West Indies greats in T20I.
What a player…!!! pic.twitter.com/HVeSQ2Rov4
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 8, 2023
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा T20I रन
- 1899 – क्रिस गेल
- 1614 – निकोलस पूरन
- 1611 – मार्लोन सैमुअल्स
- 1569 – कीरोन पोलार्ड
- 1527 – लेंडल सिमंस
ये भी पढ़ें: ‘विश्वकप जीतें या नहीं, पाकिस्तान को हराना होगा’, IND vs PAK मैच पर शिखर धवन के इस बयान ने मचाई खलबली
शानदार फॉर्म में हैं पूरन
निकोलस पूरन इन दिनों कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले 2 मैचों में तूफानी बैटिंग का नजारा पेश किया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। पूरन ने पहले टी20 में 41 जबकि दूसरे टी20 में 67 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। तीसरे मैच में भी उन्होंने 20 रन बनाए।