नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आगामी दिसंबर माह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। उससे पहले ग्रीन टीम में नया विवाद उत्पन्न हो गया है। हारिस रऊफ ने आगामी सीरीज में शिरकत करने का फैसला नहीं लिया है। जिसके बाद टीम के नए मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने उनको सख्त शब्दों में चेतवानी दी है।
वहाब रियाज ने कहा कि, ‘दो दिन पहले उन्होंने (रऊफ) हमें बताया था कि वह टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हैं, और कल रात उन्होंने कहा कि उन्हें अपने वर्कलोड और फिटनेस को लेकर कुछ गंभीर चिंताए हैं। इसलिए वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।’
🚨 SQUAD ANNOUNCED 🚨
Our 18-member squad for the three-match Test series against Australia 🇵🇰
---विज्ञापन---Read more ➡️ https://t.co/eHP9NXPkOu#AUSvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ioKnv0cBxJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 20, 2023
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे विध्वंसक बल्लेबाज, वजह आई सामने
रियाज ने बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि उन्होंने टीम निदेशक मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर रऊफ से उनकी चिंताओं पर चर्चा की और उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्हें एक दिन में 12 ओवर से अधिक गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा जाएगा।
नए मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि मैंने और हफीज ने उनसे (रऊफ) उनकी मसलों पर विस्तार से बात की और उन्हें बताया कि कप्तान और कोच दोनों चाहते थे कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेले। क्योंकि वह एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। हमने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया में एक दिन में 10-12 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हमने टीम के फिजियो और ट्रेनर से भी बात की और उन्होंने कहा कि रऊफ को फिटनेस से संबंधित कोई समस्या नहीं है। आगामी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भी उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी के तौर पर हमें उम्मीद थी कि वह दौरे से पीछे नहीं हटेंगे।’
रियाज के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी चाहे उसका प्रोफाइल कुछ भी हो, पीसीबी की आगामी योजना में तब तक शामिल नहीं होगा, जब तक वह पाकिस्तान के लिए खेलने की पूरी प्राथमिकता नहीं देता है।
रियाज ने कहा, ‘नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन और एहसानुल्लाह चोट के कारण आगामी सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं। रऊफ अगर पाकिस्तान के लिए खेल सकते हैं तो उन्हें आगे बढ़कर आना चाहिए।’
उन्होंने सख्त शब्दों में आगे कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी चाहे वह कोई भी हो या कितना भी बड़ा खिलाड़ी हो, अगर वह पाकिस्तान की टीम को प्राथमिकता नहीं दे रहा है तो वह हमारी भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं होगा।’