---विज्ञापन---

भविष्यवाणी: फाइनल में विराट कोहली जड़ेंगे 51वां शतक, 2011 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी का आया बयान

सुरेश रैना ने अपना विचार साझा करते हुए कहा है कि विराट कोहली फाइनल मुकाबले में अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ेंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 18, 2023 16:17
Share :
Virat Kohli India vs Australia final ODI World Cup 2023
विराट कोहली जड़ेगे 51वां शतक. (ICC)

ODI World Cup 2023. महज एक मुकाबला और वर्ल्ड कप 2023 के विजेता टीम का ऐलान हो जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार दोनों टीमों की कमियों और खूबियों पर बात कर रहे हैं। यही नहीं कुछ पूर्व खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में विराट कोहली को एक्स फैक्टर भी बता रहे हैं। इसी कड़ी में देश के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज के साथ हुई खास बाचतीत के दौरान किंग कोहली की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा उनके बल्ले से अगला शतक कब निकलेगा इसके बारे में बताया है।

36 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने बात करते हुए कहा, ‘विराट कोहली बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमेशा ही बड़े मुकाबलों में बेहतरीन खेल दिखाया है। सेमी फाइनल मुकाबले में हमने उनके बल्ले से 50वां शतक देखा है। क्या आप सोच सकते है कि हम फाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से 51वां वनडे देख सकते हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना पसंद हैं। विपक्षी टीम के खिलाफ उन्होंने वनडे में आठ शतक जड़े हैं। मुझे पूरा उम्मीद है। वह अगले मुकाबले में भी शतक जड़ेंगे।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- VIDEO: नवीन उल हक की जुबानी, बताया- IND Vs AFG मैच के दौरान विराट कोहली ने उनसे कहा

यही नहीं सुरेश रैना ने बेहतरीन लय में चल रहे मोहम्मद शमी के बारे में भी खास बातचीत की है। उन्होंने कहा, ‘क्या गेंदबाज है। सीम और स्विंग… सबकुछ बिलकुल शानदार।’

वर्ल्ड कप 2023 में कोहली और शमी का प्रदर्शन:

विराट कोहली ने जारी टूर्नामेंट में अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 101.57 की औसत से 711 रन निकले हैं. जारी टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वहीं बात करें शमी के बारे में तो उन्होंने जारी टूर्नामेंट में छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 9.13 की औसत से सर्वाधिक 23 विकेट चटकाए हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 18, 2023 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें