---विज्ञापन---

VIDEO: नवीन उल हक की जुबानी, बताया- IND vs AFG मैच के दौरान विराट कोहली ने उनसे कहा

ODI World Cup 2023. नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप 2023 के उस घटना का जिक्र किया है जब कोहली ने उन्हें गले लगाते हुए खास बात कही थी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 18, 2023 14:18
Share :
Naveen ul Haq Virat Kohli India vs Afghanistan ODI World Cup 2023
नवीन उल हक और विराट कोहली।

ODI World Cup 2023. आईपीएल 2023 में एक मुकाबले के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर प्रतिद्वंद्विता देखी गई थी। वर्ल्ड कप 2023 में जब भारत और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने आई तब फैंस को दोनों खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त भिड़ंत की उम्मीद थी, लेकिन यहां तस्वीर कुछ अलग ही देखने को मिला।

नवीन उल हक जब अपनी टीम के लिए गेंदबाजी छोर पर आए तब भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने अफगान तेज गेंदबाज के खिलाफ हूटिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान विराट कोहली ने नवीन को सहारा दिया और फैंस से अपील करते हुए उनका मजाक नहीं बनाने का अनुरोध किया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: अगर टाई हुआ फाइनल मुकाबला तब कैसे होगा मैच विजेता का चुनाव? नहीं पता, तो यहां है जवाब

इस घटना के कुछ देर बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाया और सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो गया। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में गंभीर को भी इनकी सराहना करते हुए देखा गया।

वर्ल्ड कप 2023 में अफगान टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा, लेकिन टीम सेमी फाइनल से पहले बाहर हो गई। टूर्नामेंट के दौरान ही नवीन ने संन्यास का भी ऐलान किया था। वर्ल्ड कप से विदाई के बाद युवा तेज गेंदबाज ने अब कोहली के साथ रिश्ते पर बड़ा बयान दिया है।

नवीन ने बताया है कि वास्तव में किस वजह से दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद खत्म हुआ। आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान नवीन ने कहा कि वह विराट ही थे जिन्होंने उनसे अतीत की बातों को भूलने और आगे बढ़ने के लिए कहा था।

24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा चलो इसे खत्म करते हैं। मैंने कहा हां इसे खत्म करते हैं। हम इस पर हंसे, गले मिले और आगे बढ़ गए। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद आप मेरा नाम नहीं सुनेंगे। आप केवल भीड़ से मेरा समर्थन सुनेंगे।’

नवीन ने अफगानिस्तान टीम को भारत में मिले समर्थन के बारे में भी बात की और कहा कि यह उनके लिए लगभग घर जैसा था। उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ उस एक मैच को छोड़कर हमें हर मैच में समर्थन मिला। वहां हमें घर जैसा एहसास हुआ।’

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 18, 2023 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें