IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार दोपहर को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से मात दे दी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हारने के बाद राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से मुलाकात की। इसका वीडियो आईपीएल ने शेयर किया है जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने यशस्वी को दिए टिप्स
आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें विराट कोहली यशस्वी जायसवाल को कुछ टिप्स देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जायसवाल भी कोहली की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं।
और पढ़िए – T20 World Cup 2024 में कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी? रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी
As special as it gets 😃👌🏻
𝘼𝙣 𝙪𝙣𝙢𝙞𝙨𝙨𝙖𝙗𝙡𝙚 𝙞𝙣𝙩𝙚𝙧𝙖𝙘𝙩𝙞𝙤𝙣 ft. @imVkohli & @ybj_19 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #RRvRCB | @RCBTweets | @rajasthanroyals pic.twitter.com/gkdyCB3hXf
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में मचाया गदर
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वे हर मैच में अपनी पारी से सभी को मुरीद बना रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 मुकाबलों में 166.18 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं। वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं और फाफ डु प्लेसिस से कुछ ही रन पीछे हैं। वे अगर अपनी लय जारी रखते हैं तो ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं।
The King 🤝 Prince of Rajasthan
Some lessons on how to handle success, and how to keep the hunger going, we presume! 😇#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #RRvRCB pic.twitter.com/iZKsIUnMjs
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 14, 2023
और पढ़िए – DC vs PBKS: अच्छी शुरुआत के बाद कैसे हार गई दिल्ली कैपिटल्स की टीम? आकाश चोपड़ा ने बताई वजह
मैच का लेखा-जोखा
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक (54) की मदद से 171/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और सिर्फ 59 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।