Virat and Rohit Replacement: भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम की बोझ अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़ रहे हैं। रोहित और विराट दोनों ऐसे दिग्गज हैं, जिसकी कमी टीम इंडिया को हमेशा खल सकती है। जिस दिन ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम से संन्यास ले लेंगे, उस दिन भारत के आधे फैंस हताश हो सकते हैं, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रोहित और विराट की फैन फॉलोइंग भारत में कितनी अधिक है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक चिंता यह भी सताती है कि जब रोहित शर्मा और विराट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, तब टीम की जिम्मेदारी कौन उठाएगा। टीम को जब भी जरूरत पड़ेगी साथ देने के लिए मैदान पर कौन खड़ा रहेगा।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित शर्मा और MI विवाद के बीच RCB के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब तो ट्रॉफी पक्की?
Securing a thrilling win ✅
Stitching a match-winning partnership 🤝
Story behind the name 'Sachin' 😃On the mic with #U19WorldCup Semi-Final Heroes – Captain Uday Saharan & Sachin Dhas 👌👌
---विज्ञापन---WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #BoysInBlue | #INDvSAhttps://t.co/RfjGfQEw2P
— BCCI (@BCCI) February 7, 2024
कोहली ने किया था सचिन को रिप्लेस
भारतीय क्रिकेट फैंस की चिंता जायज भी है। क्यों कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय टीम को आसानी से दोबारा नहीं मिल पाएंगे। एक पल था जब सचिन तेंदुलकर का दौर था। उस समय पूरी दुनिया सचिन की दिवानी थी। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में फैंस सचिन को खूब पसंद करते थे। ऐसे में उस समय भी क्रिकेट फैंस को ऐसा लग रहा था कि जब सचिन संन्यास ले लेंगे, तो भारत के लिए उनकी जिम्मेदारी कौन निभाएगा। इसके बाद विराट कोहली ने सचिन की जगह टीम की जिम्मेदारी अपने मजबूत कंधों पर ले ली और पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।
ये भी पढ़ें:- U19 WC 2024: 11 फरवरी को विश्व कप फाइनल खेलेगा भारत, जानें कहां Free में देख सकते हैं Live
When the going got tough, Captain Uday Saharan got going 👏👏
For stitching a match-winning partnership with Sachin Dhas, #TeamIndia Captain receives the Player of the Match Award 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/Ay8YmV8QDg#U19WorldCup | #INDvSA pic.twitter.com/VKdeYq9CDp
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
भारत में एक से बढ़कर एक दिग्गज
अब जब विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी संन्यास लेने की बात चल रही है, तो फैंस को एक बार फिर से वही सवाल खाए जा रही है। फैंस को भी चिंता करने की कोई बात नहीं है, भारतीय टीम को भविष्य के रोहित शर्मा और विराट कोहली मिल चुके हैं। इसमें कोई आशंका नहीं है कि विराट और रोहित जैसे दिग्गज भारत में बार-बार पैदा नहीं लेते हैं, लेकिन अंडर 19 विश्व कप में इन 2 खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन कर दिखाया है कि उन्हें फ्यूचर के विराट और रोहित बताया जाने लगा है। सोशल मीडिया पर फैंस बोल रहे हैं कि भारतीय टीम को भविष्य के रोहित-विराट मिल गए हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये दोनों खिलाड़ी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘वापस जाओ और डोमेस्टिक में रन बनाओ’ श्रेयस अय्यर के खराब फॉर्म पर बोले खिलाड़ी
The #BoysInBlue are into the FINAL of the #U19WorldCup! 🥳
A thrilling 2⃣-wicket win over South Africa U-19 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Ay8YmV8QDg#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/wMxe7gVAiL
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
कौन हैं फ्यूचर के रोहित-विराट
भारत ने अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह सेमीफाइनल मुकाबला बेहद ही रोमांचक हुआ, लेकिन आखिरकार भारत ने विरोधी टीम को 2 विकेट से शिकस्त दे दी। इस मैच में भारत के कप्तान उदय सहारन ने कप्तानी पारी खेली और आखिरी तक टीम का साथ दिया। सहारन ने इस दौरान 124 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली। सहारन ने ऐसे पल में रन बनाया जब भारत के लिए जीत मुश्किल लग रही थी। इसके अलावा एक अन्य खिलाड़ी सचिन दास ने भी महज 95 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को अहम मुकाबले में जीत दिलाया।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विराट कोहली की वापसी का इंतजार कर रहे ब्रेंडन मैकुलम, कह दी बड़ी बात
A brave 96-run knock from Sachin Dhas comes to an end 👏👏
He departs after rescuing #TeamIndia out of trouble.
The #BoysInBlue need 42 off 46.
Follow the match ▶️ https://t.co/Ay8YmV8QDg#INDvSA pic.twitter.com/fDDo5pZZux
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
मुशीर खान का शानदार प्रदर्शन
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एक और खिलाड़ी मुशीर खान हैं जो इस पूरे विश्व कप टूर्नामेंट में कमाल की पारी खेल रहे हैं। मुशीर अकेले ही भारत को कई मुकाबले जीता चुके हैं। जब भारत का कोई भी बल्लेबाज साथ नहीं देता है, तब मुशीर भारत के लिए अकेले खड़े हो जाते हैं और टीम इंडिया को जीत की मंजिल तक पहुंचाते हैं। अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से साफ कर दिया है कि भारत में कभी भी दिग्गजों की कमी नहीं होने वाली है। एक दिग्गज संन्यास लेंगे तो अगले उनकी जगह लेने के लिए तैयार रहते हैं।