नई दिल्ली: अंडर-19 वुमंस वर्ल्ड कप के फाइनल के तहत रविवार को भारत-इंग्लैंड के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टूर्नामेंट के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम को टीम इंडिया की गेंदबाजों ने घुटनों पर ला दिया। इस दौरान जहां एक छोर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, तो दूसरी ओर भारतीय महिलाओं ने गजब की फील्डिंग का नजारा पेश किया। इस दौरान अर्चना देवी ने अपनी गेंदबाजी में कहर बरपाने के बाद एक ऐसा कैच लपका कि दुनिया दंग रह गई।
अर्चना देवी ने डाइव लगाकर लपका गजब कैच
ये नजारा 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर देखने को मिला। पार्शवी चोपड़ा ने जैसे ही इस ओवर की पहली गेंद डाली, इंग्लिश बल्लेबाज रयाना मैकडोनाल्ड ने इसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की। गेंद उड़ी तो यहां खड़ी फील्डर अर्चना देवी हरकत में आईं। उन्होंने डाइव लगाई और बॉल पर झपट्टा मारकर शानदार कैच पकड़ लिया। अर्चना देवी की शानदार फील्डिंग के चलते मैकडोनाल्ड को 19 रनों पर पवेलियन लौटना पड़ा।
और पढ़िए – सूर्या के लिए सुंदर का त्याग, कंफ्यूजन में रनआउट हो गए वाशिंगटन, देखें वीडियो
Build a statue for Archana Devi!!!
---विज्ञापन---Saved her best for the final!#CricketTwitter #U19T20WorldCup #INDvENG pic.twitter.com/PLCoqBQRsP
— Asli BCCI Women (Looking for a new name) (@AsliBCCIWomen) January 29, 2023
Archana Devi takes a splendid one-handed blinder with a full length dive to dismiss Ryana. The fielding has been top class by Team India.
Watch #INDvENGFinalOnFanCode https://t.co/T4vX72TcLA
.
.#U19T20WorldCup #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/nUPQxopaAx— FanCode (@FanCode) January 29, 2023
Some outstanding fielding has put India in the driver's seat 🔥
Watch the Women's #U19T20WorldCup final for FREE on https://t.co/CPDKNxpgZ3 (in select regions) 📺
📝 https://t.co/mayifyqVWJ pic.twitter.com/LFCEyOusTu
— ICC (@ICC) January 29, 2023
और पढ़िए – ईशान किशन ने छोड़ दिया रनआउट का चांस, देखें वीडियो
68 पर कर दिया ढेर
टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लिश टीम को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाज टिटास साधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट निकाले। पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने एक-एक विकेट चटकाया। इंग्लैंड की टीम की ओर से रयाना ही सबसे ज्यादा रन बना सकीं। भारतीय गेंदबाजों ने तीन बल्लेबाजों को डक पर पवेलियन लौटाया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By