IND vs SL: टीम इंडिया की रफ्तार यानि उमरान मलिक का जलवा इन दिनों जमकर देखने को मिल रहा है, पहले श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और अब वनडे सीरीज में उमरान मलिक शानदार बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं। उमरान ने दूसरे वनडे में भी शानदार बॉलिंग की थी, मैच के दौरान फैंस ने उमरान से एक खास डिमांड की थी, ऐसे में अब सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि क्या उमरान तीसरे वनडे में यह डिमांड पूरी करेंगे।
160+ KMPH से बॉल करने की डिमांड
इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे के दौरान उमरान ने शानदार बॉलिंग की, इस दौरान ईडन गार्डन में दर्शकों ने उनसे 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने की डिमांड की, दर्शक पोस्टर लेकर मैदान में खड़े दिखे। फैंस ने उमरान के सपोर्ट में पोस्टर पर ‘160KMPH लोडिंग…’ लिखा, यानि उमरान से सबको उम्मीद हैं कि वह 160 प्लस की रफ्तार से भी बॉलिंग जरूर करेंगे। यही वजह है कि क्योंकि उमरान मलिका की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।
और पढ़िए –PAK vs NZ: फखर जमां ने ठोका 81 हजार रुपये का छक्का, देखें वीडियो
Fans in the stand like us want Umran Malik to bowl 160+ KMPH deliveries 🔥👏 Do it soon @umran_malik_01 🤠#INDvsSL #INDvSL pic.twitter.com/LAY9ZTqHSD
---विज्ञापन---— DRINK CRICKET (@Drink_Cricket) January 12, 2023
दूसरे वनडे में शानदार बॉलिंग
उमरान मलिक ने दूसरे वनडे में भी अच्छी बॉलिंग की इस दौरान उन्होंने 7 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट निकाले। उमरान की एक गेंद पर अक्षर पटेल ने शानदार कैच भी पकड़ा था, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।
टी-20 में फेंकी थी 156 की रफ्तार से बॉल
बता दें कि उमरान मलिक लगातार स्पीड से बॉलिंग कर रहे हैं। हाल ही में हुई टी-20 सीरीज में उमरान ने 156 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी, जबकि आईपीएल में वह 157 की स्पीड से बॉलिंग कर चुके हैं, ऐसे में अब फैंस उनसे तीसरे वनडे में 160 की रफ्तार बॉलिंग करने की उम्मीद कर रहे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Klonopin)