U19 World Cup 2024: भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज कर ली है। ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीतने के बाद टीम ने सुपर सिक्स के भी दोनों मैच जीतकर अपना विजय रथ बरकरार रखा है और टिकट टू सेमीफाइनल भी कंफर्म कर लिया है। सुपर 6 के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 214 रनों से करारी शिकस्त दी थी। अब दूसरे मैच में भारत ने नेपाल को रौंदते हुए अंतिम चार में एंट्री कर ली है। इस मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। कप्तान उदय सहारन और साथी बल्लेबाज सचिन धास ने बेहतरीन शतक जड़े थे। जवाब में नेपाल की टीम 50 ओवर में 165 रन बना पाई।
सौम्य पांडे का कहर बरकरार
भारतीय टीम ने 132 रन के साथ यह मुकाबला जीता। पूरे टूर्नामेंट में अभी तक गेंदबाजी में सौम्य पांडे का कहर देखने को मिला है। उन्होंने इस मुकाबले में भी 29 रन देकर चार विकेट लिए। वह पांच मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं। इस टूर्नामेंट में तीसरी बार उन्होंने एक पारी में चार विकेट लिए। वह इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के मफाका के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं इससे पहले बल्लेबाजी में भारत के लिए उदय सहारन ने 100 और सचिन धास ने 116 रन की पारी खेली थी।
A fifth consecutive semi-final appearance for India in the Men's #U19WorldCup 😯#INDvNEP pic.twitter.com/vjAv7zZ15H
— ICC (@ICC) February 2, 2024
---विज्ञापन---
टूर्नामेंट में सौम्य पांडे का प्रदर्शन
- 23-4 (बांग्लादेश), ग्रुप स्टेज
- 21-3 (आयरलैंड), ग्रुप स्टेज
- 13-1 (यूएसए), ग्रुप स्टेज
- 19-4 (न्यूजीलैंड), सुपर सिक्स
- 29-4 (नेपाल), सुपर सिक्स
India will face South Africa in the Semi Finals of 2024 U19 World Cup.
– Bring the Cup home, team…!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/cafADgNpSZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 2, 2024
सेमीफाइनल में किससे होगी भिड़ंत?
आपको बता दें कि सुपर 6 राउंड में 6-6 टीमों को दो ग्रुप यानी ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है। सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें जाएंगी। अंतिम 4 में ग्रुप 1 की टॉप टीम का मुकाबला ग्रुप 2 की दूसरी टीम और ग्रुप 1 की दूसरी टीम का मुकाबला ग्रुप 2 की टॉप टीम से होगा। अभी भारत ग्रुप 1 में टॉप पर है और ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका ग्रुप 2 में क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर हैं। यानी अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। क्योंकि ग्रुप 1 में भारत टॉप पर और ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर ही रहेगा। जबकि ग्रुप 1 से भारत के अलावा पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में जाने की दावेदार है।
यह भी पढ़ें- Who is Uday Saharan: अंडर 19 वर्ल्ड कप में उदय सहारन का शतक, कप्तान ने की विराट कोहली की बराबरी
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन नहीं करेंगे बैटिंग? एक फोटो ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन