---विज्ञापन---

Who Is Sachin Dhas: अंडर 19 वर्ल्ड कप में ठोका शतक, Sachin Tendulkar से है खास कनेक्शन

Who Is Sachin Dhas: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और नेपाल के बीच सुपर-6 राउंड में सचिन धास ने शानदार शतकीय पारी खेली। धास ने 101 गेंदों पर 116 रन बनाए।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 2, 2024 19:31
Share :
Who is Sachin Dhas Under 19 World Cup Century Special Connection Sachin Tendulkar
Sachin Dhas & Sachin Tendulkar (Image Credit Social Media)

Who Is Sachin Dhas, U19 World Cup 2024: एक तरफ भारतीय सीनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। तो वहीं कई हजारों किलोमीटर दूर भारत की अंडर-19 टीम साउथ अफ्रीका में अपना जलवा बिखेर रही है। पांच बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी भारत की अंडर-19 टीम अब अपने छठे खिताब की ओर बढ़ रही हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी छाए हुए हैं। इसी में एक नाम 18 साल के सचिन धास का भी हैं। धास ने नेपाल के खिलाफ खेलते हुए सुपर-6 राउंड में शानदार शतक जड़ दिया है। बता दें कि सचिन धास का क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से एक खास नाता है। चलिए बताते हैं कि कौन हैं सचिन धास और क्या है उनका सचिन तेंदुलकर से खास नाता।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने की सुनील गावस्कर की बराबरी, पहले दिन ही बना दिए 3 बड़े रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

कौन हैं सचिन धास?

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम धूम मचा रही है। भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 297 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में सचिन धास ने शानदार शतक जड़ा। दरअसल सचिन धास महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले हैं। वहीं सचिन धास को असली पहचान तब मिली जब उन्होंने महाराष्ट्र में खेली जाने वाली लीग में कोल्हापुर टस्कर्स की तरफ से खेलते हुए अपने बल्ले का जौहर दिखाया था। हालांकि वह अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। धास ने वर्ल्ड कप में खेले शुरुआती 4 मैचों मैचों की दो पारियों में नाबाद क्रमश : 26, 21 की पारी खेली थी। वहीं उन्होंने बाकी के 2 मैचों में 20 और 15 रन बनाए थे।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: कौन हैं Shoaib Bashir, जिनकी फिरकी में फंसे रोहित शर्मा; पाकिस्तान से भी है कनेक्शन

---विज्ञापन---

सचिन तेंदुलकर से है एक खास कनेक्शन

अंडर 19 वर्ल्ड कप बल्ले से धूम मचा रहे सचिन धास का क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से एक खास नाता है। दरअसल सचिन धास के पिता सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े प्रसंशक थे, जिसकी वजह से उनके पिता ने सचिन का नाम अभी सचिन तेंदुलकर के नाम पर ही रख दिया था। अब सचिन धास भी सचिन तेंदुलकर की तरह ही शतक बना रहे हैं। अगर वह आने वाले समय में भारत की सीनियर टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

ये भी पढ़े- Who is Uday Saharan: अंडर 19 वर्ल्ड कप में उदय सहारन का शतक, कप्तान ने की विराट कोहली की बराबरी

नेपाल के खिलाफ बनाए 116 रन

भारत की ओर से नंबर पर उतर सचिन धास ने यह शानदार शतक जमाया। सचिन ने अपनी इस बेहतरीन पारी में कुल 101 गेंदों का सामना किया था। जिसमें उन्होंने 116 रन बनाए। सचिन की इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े थे। इस दौरान सचिन धास का स्ट्राइक रेट 114.85 का रहा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 02, 2024 07:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें