---विज्ञापन---

‘तू लगावेलू जब लिपिस्टिक’, मुकेश कुमार ने हल्दी में पत्नी के साथ उड़ाया गर्दा

मुकेश के शादी से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पवन के गानों पर अपने होने वाली पत्नी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 28, 2023 18:11
Share :
Mukesh Kumar Divya Singh Team India
मुकेश कुमार ने हल्दी में पत्नी के साथ उड़ाया गर्दा।

नई दिल्ली. भारतीय टीम के इमर्जिंग स्टार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आज (28 नवंबर) शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने दिव्या सिंह के साथ जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। मुकेश की पत्नी छपरा के बेरुई गांव से ताल्लुक रखती हैं। क्यूट कपल्स की शादी गोरखपुर स्थित एक होटल में संपन्न होगी। इस दौरान उनके बचपन के साथी खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।

शादी से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हल्दी के रस्म का है। इस वीडियो में वह अपनी पत्नी दिव्या के साथ भोजपुरी के स्टार पवन सिंह के गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। कुमार को तू लगावेलू जब लिपिस्टिक गाने पर भी जमकर थिरकते हुए देखा गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- शाहरुख को पाने के लिए स्टार्क को भी छोड़ सकती है CSK, 12 से 13 करोड़… भारतीय दिग्गज की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में व्यस्त हैं मुकेश:

मुकेश कुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त हैं। उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ शुरूआती दोनों मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, जबकि तीसरे मुकाबले से वह बाहर रहेंगे। वजह सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर यानी आज खेला जाएगा। वहीं उनकी शादी भी आज ही होगी। ऐसे में वह तीसरे मुकाबले से बाहर रहेंगे।

---विज्ञापन---

बिहार के रहने वाले हैं मुकेश कुमार:

मुकेश कुमार बिहार के काकड़कुंड गांव से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता का नाम स्वर्गीय काशीनाथ सिंह और मां का नाम मालती देवी है। कुमार को पिछले सीजन में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा है। इस दौरान टीम ने उनके लिए पांच करोड़ की भारी भरकम धनराशि खर्च की थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 28, 2023 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें