---विज्ञापन---

‘जो इंग्लैंड में बसने की कोशिश कर रहा है…’, मोहम्मद आमिर की वापसी पर कामरान अकमल ने कसा तंज

नई दिल्ली: पिछले दिनों चर्चा थी कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर संन्यास लेने के बाद एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का बयान सामने आया था, जिसमें ये कहा गया कि किसी भी खिलाड़ी का चयन पूरी तरह से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 7, 2023 10:49
Share :
Kamran Akmal Mohammad Amir
Kamran Akmal Mohammad Amir

नई दिल्ली: पिछले दिनों चर्चा थी कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर संन्यास लेने के बाद एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का बयान सामने आया था, जिसमें ये कहा गया कि किसी भी खिलाड़ी का चयन पूरी तरह से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन पर निर्भर करता है। ऐसे में पीसीबी ने आमिर की वापसी की अटकलों को खारिज कर दिया था।

जो इंग्लैंड में बसने की कोशिश कर रहा है, उसे वापस लाने का प्रयास 

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में संभावित वापसी पर बयान दिया है। अकमल ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण समय खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए समर्पित किया है, उन्हें उचित अवसर मिलना चाहिए। अकमल ने कहा- ”हम उस खिलाड़ी को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं जो इंग्लैंड में बसने की कोशिश कर रहा है।”

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: ‘झूमे जो पठान…’, शाहरुख खान ने किया डांस, लूट ली महफिल, देखें वीडियो

उम्र बाधा नहीं होनी चाहिए

उन्होंने कहा- “घरेलू क्रिकेट खेलने से किसी खिलाड़ी की क्षमता सीमित नहीं होनी चाहिए। अगर वे वनडे, टी20 और चार दिवसीय क्रिकेट सहित खेल के सभी प्रारूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं और टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की क्षमता रखते हैं, तो उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।” अगर खिलाड़ी अपनी काबिलियत साबित करता है तो उम्र बाधा नहीं होनी चाहिए।”

और पढ़िए – IPL 2023, KKR vs RCB: स्पिनर्स के आगे फेल रही आरसीबी, केकेआर ने 81 रनों से रौंदा

सभी खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर नीति आवश्यक

कामरान ने उन खिलाड़ियों को पहचानने की बात कही, जो क्लब क्रिकेट में भाग लेकर राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान फिर से हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा- “उन लोगों पर विचार करना महत्वपूर्ण है जो क्लब क्रिकेट खेलकर और अपनी कड़ी मेहनत का प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।” कामरान ने कहा कि केवल आमिर के लिए ही नहीं, बल्कि सभी खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर नीति आवश्यक है। उन्होंने कहा- “हमारी नीति और दृष्टि आमिर या जुनैद खान जैसे विशिष्ट खिलाड़ियों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। हमें एक बेहतर नीति की आवश्यकता है जो पिछले इतिहास या प्रतिष्ठा के आधार पर भेदभाव न करे।”

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 06, 2023 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें