नई दिल्ली: रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के दो सितारे हैं, लेकिन कई बार दोनों के बीच अनबन की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। कुछ साल पहले खबर आई थी कि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, लेकिन क्या इस तरह की खबर या अफवाहों में कोई दम था? भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में इसके बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे रोहित और कोहली के बीच चीजें खराब हुईं, लेकिन इससे पहले कि यह चरम पर पहुंच पाता, रवि शास्त्री ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
सोशल मीडिया पर कर दिया था अनफॉलो
श्रीधर ने अपनी बुक ‘कोचिंग बियॉन्ड’ में लिखा- “2019 विश्व कप के बाद ड्रेसिंग रूम में कथित तौर पर क्या हुआ, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हमारी हार के बाद इस बारे में बहुत बुरी खबरें थीं। हमें बताया गया कि टीम में दो गुट हो गए थे। एक रोहित कैंप तो दूसरा विराट कैंप, ये भी सुना था कि किसी ने सोशल मीडिया पर दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, लेकिन चिंता इस बात की थी कि अगर इसे खराब होने दिया तो ऐसी चीजें परेशान कर सकती थी।”
और पढ़िए – ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, 200 से भी ज्यादा विकेट लेने वाला ये दिग्गज गेंदबाज बाहर
https://twitter.com/partybhakthan_8/status/1491093499487604736?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1491093499487604736%7Ctwgr%5E27fb6fcb5c1872fa32f32ee3e1dc96831fd5a320%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fcricket%2Freport-did-rohit-sharma-unfollow-virat-kohli-on-instagram-fans-on-twitter-notice-peculiar-trend-2933343
https://twitter.com/crickaddict45/status/1491094252360589312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1491094252360589312%7Ctwgr%5E27fb6fcb5c1872fa32f32ee3e1dc96831fd5a320%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fcricket%2Freport-did-rohit-sharma-unfollow-virat-kohli-on-instagram-fans-on-twitter-notice-peculiar-trend-2933343
You talking about virat? Rohit unfollowed Yuzi post Wt20 2021 squad released. Now he again followed yuzi
— Bhavesh (@bhuvi7781) February 8, 2022
Rohit even doesn't follow Shikhar too that doesn't mean these trio don't have any bondings.Even Jadeja too doesn't follow anyone on insta but you will see Jadeja replies CSK and the other fellows.
— Rishi the 'Optimist' (@DRishi98) February 8, 2022
रोहित-विराट को कमरे में ले गए थे रवि शास्त्री
श्रीधर ने लिखा- लॉडरहिल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए विश्व कप के लगभग 10 दिन बाद हम यूएस में उतरे। रवि ने यहां पहुंचते ही सबसे पहला काम किया। उन्होंने विराट और रोहित को अपने कमरे में बुलाया और समझाया कि भारतीय क्रिकेट के स्वस्थ रहने के लिए उन्हें विचारों में एकजुटता की आवश्यकता है। रवि ने अपने ठेठ अंदाज में कहा- सोशल मीडिया पर जो कुछ भी हुआ, वह सब ठीक है, लेकिन आप दोनों सबसे सीनियर क्रिकेटर हैं, इसलिए यह बंद होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि आप यह सब पीछे छोड़ दें और हम आगे बढ़ने के लिए एकजुट हों।
और पढ़िए – अक्षर या कुलदीप, किसे मिलना चाहिए मौका? पूर्व सलेक्टर ने दिया बड़ा बयान
कोहली और रोहित ने रीसेट बटन सेट कर दिया
एक बार जब मुख्य कोच शास्त्री ने हस्तक्षेप किया, तो कोहली और रोहित ने रीसेट बटन सेट कर दिया। हालांकि शुरू में चिंता करने की कोई खास बात नहीं रही होगी, फिर भी थोड़ा जोखिम था। सौभाग्य से शास्त्री आसपास थे। उसने स्थिति को नियंत्रित किया और उस तरह से संभाला जो केवल वह कर सकता था। इसके बाद कोहली और रोहित के बीच संबंधों में काफी सुधार हुआ। खराब फॉर्म के बावजूद एक-दूसरे का समर्थन करना हो या वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत का जश्न मनाना हो, रोहित-विराट की बॉन्डिंग ने इन सवालों का जवाब दे दिया है। श्रीधर ने कहा- “आप देख सकते हैं कि उसके बाद चीजें बेहतर होने लगीं। रवि ने ऐसा करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया।”
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By