T20 World Cup 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आज आगाज होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान भारत के पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया से बड़ी मांग कर दी है। पूर्व कप्तान ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि पंत एक्सीडेंट होने के कारण अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि पंत आईपीएल में वापसी करने वाले हैं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी करते भी दिखेंग।
How paid agenda works to fit in KL Rahul , Rishabh pant in the T-20 WC ? They forgot how inconsistent and flop are both in T-20 still they are backing . How can someone be so double standard ? They didn’t even mention #SanjuSamson name who is in the squad . #INDvsAFG pic.twitter.com/bSEA8TlLdY
---विज्ञापन---— Shreyansh jain (@Shrey9397) January 10, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया सुधारेगी गलती! इंग्लैंड के खिलाफ 3 खिलाड़ियों की वापसी तय
आईपीएल में दिखेगा पंत का दम
इससे साफ है कि पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, तभी आईपीएल में वापसी करने वाले हैं। पंत के करोड़ों फैंस हैं, जो पंत को खेलते देखना चाहते हैं, ऐसे में यह भी गौर करने वाली बात होगी कि एक्सीडेंट के बाद पंत का फॉर्म कैसा रहता है। दुर्घटना का असर क्या पंत के प्रदर्शन पर भी देखने को मिलेगा या फिर पंत पहले जैसे ही फॉर्म में दिखेंगे। पंत को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कह दी है। गावस्कर ने कहा कि पंत भारत के स्टार बल्लेबाज हैं, उनके जैसा बल्लेबाज टी20 में शायद ही भारत को मिल पाएगा। पंत अगर एक पैर पर भी ठीक रहते हैं, तो भी उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए।
https://twitter.com/singh28915/status/1745327408595501503
ये भी पढ़ें;- RCB के स्टार खिलाड़ी को लगा झटका, पहले हुआ Ban, अब पूरी लीग से हुआ बाहर
पंत और राहुल में फंसेगी पेंच
गावस्कर ने आगे कहा कि हालांकि केएल राहुल भी टीम के लिए अच्छा खेलते हैं। अब यह चयन टीम सेलेक्टर्स और कप्तान को करना है कि विश्व कप में केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसे लेकर जाते हैं। इससे साफ है कि गावस्कर का कहना है कि पंत को विश्व कप की टीम में जरूर शामिल करना चाहिए। बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल आ गया है। 1 जून से टी20 विश्व कप का आगाज होने वाला है, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी भारतीय टीम में विश्व कप के लिए पंत की वापसी होती है या फिर नहीं।