T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की टीमों का ऐलान हो गया है और सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई है। सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम पहले ही सिलेक्ट मानी जा रही थी वहीं पाकिस्तान की टीम ने रोमांचक तरीके से एंट्री मारी। अब जैसे ही दोनों टीमों के नाम इस लिस्ट में आ गए हैं तो इन दोनों टीमों के बीच फाइनल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।
हर कोई पाकिस्तान और भारत को फाइनल में देखना पसंद करेगा- शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का कहना है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबले का इंतजार होगा शेन वॉटसन के अनुसार उन्हें इन दोनों ही देशों के बीच रोमांचक टक्कर देखने की उत्सुकता है। आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक शेन वॉटसन ने कहा कि हर कोई पाकिस्तान और भारत को फाइनल में देखना पसंद करेगा। मैं दुर्भाग्य से MCG में सुपर 12 के उस मैच को नहीं देख पाया था, क्योंकि मैंने उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच की कमेंट्री की थी।’
2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे IND-PAK
शेन वॉटसन ने कहा, ‘मैंने जो रिपोर्ट पढ़ी और उस मैच को देखने वाले लोगों से सुना, उनके अनुसार यह मैच विशेष था और इसे टीवी पर देखने का भी अलग आनंद था। वे 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेले थे और हर कोई उन्हें फिर से फाइनल में खेलता हुआ देखना पसंद करेगा।’
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिलेगा कम प्रेशर का फायदा
शेन वॉटसन के मुताबिक पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर थी और वह अचानक इसमें आ गई है इससे उनके अंदर एक अलग जोश होगा और टूर्नामेंट के लीग मैचों में कम प्रेशर लेने का फायदा उन्हें अब मिलेगी जिसका उपयोग वे न्यूजीलैंड के खिलाफ कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By