Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

नेट्स में नहीं करते प्रैक्टिस तो कैसे लाते हैं ‘शॉट्स की सुनामी’, सूर्यकुमार यादव ने खोला 360 डिग्री स्ट्रोकप्ले का राज

नई दिल्ली: भारत टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। पिछली शाम ऑस्ट्रेलिया में फिर से सूर्या चमके। भारत के मीडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ऐसा खेले की हर कोई उनके स्ट्रोकप्ले को देखकर हैरान रह गया। टी 20 विश्व कप के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में सूर्यकुमार ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तूफानी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 8, 2022 10:55
Share :

नई दिल्ली: भारत टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। पिछली शाम ऑस्ट्रेलिया में फिर से सूर्या चमके। भारत के मीडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ऐसा खेले की हर कोई उनके स्ट्रोकप्ले को देखकर हैरान रह गया। टी 20 विश्व कप के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में सूर्यकुमार ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों में 61 रन की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए, जिससे भारत ने एक विशाल स्कोर बनाया।

अभी पढ़ें बुरे दौर में आया था धोनी का मैसेज, विराट कोहली ने बताया क्या लिखा था

मिस्टर 360 डिग्री

सूर्यकुमार को नए दौर का मिस्टर 360 डिग्री कहा जा रहा है। वो मैदान के हर दिशा में शॉट्स खेलते हैं। पहले इस नाम से सिर्फ एबी डी विलियर्स को जाना जाता था। लेग साइड हो या ऑफ़ साइड, सूर्यकुमार ने सभी मैचों में छक्के जड़े हैं। सूर्या इस साल 1000 टी20 रन बनाने वाले एकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। अपने खेल को लेकर बात करते हुए सूर्या ने अपने 360 डिग्री खेल का राज खोला।

अश्विन से बात कर खोला 360 डिग्री खेल का राज

बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन सूर्यकुमार से बात कर रहे हैं। वी़डियो में अश्विन उनसे उनकी बैटिंग के बारे में बात करते हुए पुछते हैं कि आप मैदान हर दिशा में शॉट खेलते हैं। जिस वजह से आपको मिस्टर 360, पहले इस नाम से एबी डी विलियर्स को जाना जाता था। मुझे नहीं लगता कि यह सिर्फ 360 है, आप अलग एंगल भी ढूंढते हैं। धीमी गेंद को आप विकेटकीपर के सिर के ऊपर से मारते हैं, कई बार लेग साइड की गेंद थर्ड मैन के ऊपर मारते हैं। आप इन शॉट को मैनेज कैसे करते हैं? क्या आप इनकी प्रैक्टिस करते हैं?

बचपन में खेलता था ऐसे शॉट्स

जवाब में सूर्यकुमार कहते हैं कि मैं नेट्स में ऐसे शॉट्स की प्रैक्टिस नहीं करता। ये बस हो जाता है। जब मैं युवा था तो दोस्तों के साथ काफी रबड़ बॉल क्रिकेट खेलता था। 17-18 यार्ड से थ्रो करते थे। गेंद काफी तेजी से आती थी, वहां से ये शॉट्स आए हैं। मैंने इन शॉट्स की नेट्स में प्रैक्टिस नहीं की।’

अभी पढ़ें IND vs ENG, T20 WC Semifinal: अंग्रेजों से लगान वसूलने के लिए टीम इंडिया पहुंची एडिलेड, देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर दिखाया कि विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा की मौजूदगी के बावजूद वह भारत के लाइन-अप में सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्यों हैं। रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ, टी 20 विश्व कप के आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में सूर्यकुमार ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आग लगा दी। कुछ ऐसे छक्के मारे की उसकी चर्चा हर पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट कर रहे हैं।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 07, 2022 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें