T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और सेमीफाइनल के लिए टीमों का चयन भी हो चुका है। वर्ल्ड कप से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया हर किसी की फेवरेट मानी जा रही थी लेकिन टीम ने उस स्तर का परफार्मेंस नहीं दिया और वह सेमीफाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना सकीं। टीम के अचानक टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद एरोन फिंच एंड कंपनी को हर तरफ से आलोचना सुननी पड़ रही है। इसी कड़ी में टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।
टीम ने अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया- माइकल क्लार्क
आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया अपने प्रदर्शन में ज्यादा आश्वस्त नहीं थे, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने ग्रुप 1 को नकारात्मक रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर समाप्त कर दिया। क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट रेडियो शो में कहा, ‘मुझे लगता है कि सामान्य रूप से ऑस्ट्रेलियाई, सबसे अधिक दबाव में खेल रहे थे और हम हारने से नहीं डरते। फिर भी हमने इस विश्व कप टीम में एक मजबूत टीम को चुना, जो अभी तक सबसे खराब क्रिकेट खेली है।’
आयरलैंड और अफगानिस्तान को ज्यादा अंतर से हराना था
माइकल क्लार्क ने टीम के प्रदर्शन पर तो सवाल उठाए ही लेकिन वे सबसे ज्यादा निराश आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मिली कम रनों की जीत पर दिखे। उनके मुताबिक आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 35 रनों की जीत बेहद कम थी और अफगानिस्तान के सामने भी बड़े अंतर से टीम को जीतना चाहिए था। वहीं उन्होंने टीम से चयन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ मिचेल मार्श को ड्रॉप करना गलत था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें