T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का फेज खत्म हो चुका है और अब सेमीफाइनल की रेस शुरू हो चुकी है। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की तैयारियां कैसी है और टीम किस तरह से इस मुकाबले में खेलेगी? इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
अभी पढ़ें – King Kohli is Back: पहली बार जीता आईसीसी का ये अवॉर्ड, वर्ल्ड कप में गरज रहा है बल्ला
इंग्लैंड की टीम अच्छी टीम है और मुकाबला शानदार होगा- रोहित शर्मा
जिम्बाब्वे से जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की और इसमें इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के बारे में खुब चर्चा की। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल के लिए परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण होगा। हमने वहां एक मैच खेला था, लेकिन हमें जल्द से जल्द तालमेल बिठाना होगा। इंग्लैंड की टीम अच्छी है और यह शानदार मुकाबला होगा।
उन्होंने आगे ये भी कहा कि ‘हम यह नहीं भूलना चाहते कि हमें यहां क्या मिला है, हमें बस उस पर टिके रहने और यह समझने की जरूरत है कि प्रत्येक व्यक्ति को क्या करना है। यह हाई प्रेशर मैच होने वाला है। हमें अच्छा खेलने की जरूरत है।”
टीम इंडिया का पलड़ा भारी
दोनों टीमों ने टी 20 वर्ल्ड कप में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने 2 और इंग्लैंड ने एक मैच में जीत दर्ज की है। 2007 वर्ल्ड में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 रन से जीत दर्ज की थी। 2009 में भारतीय टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By