---विज्ञापन---

‘विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को बाहर करे भारत फिर..’ पाकिस्तानी कोच ने भारतीय टीम को लेकर कह दी ये बड़ी बात

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का फेज खत्म हो चुका है और अब सेमीफाइनल की रेस शुरू हो चुकी है। सेमीफाइनल के लिए चार टीमों ने क्वालिफाई किया है इनमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नाम शामिल है। सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान ने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 8, 2022 10:55
Share :
ICC Player of the tournament, Virat Kohli Suryakumar Yadav
ICC Player of the tournament, Virat Kohli Suryakumar Yadav

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 का फेज खत्म हो चुका है और अब सेमीफाइनल की रेस शुरू हो चुकी है। सेमीफाइनल के लिए चार टीमों ने क्वालिफाई किया है इनमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का नाम शामिल है। सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान ने मरते-मरते क्वालिफाई किया है लेकिन फिर भी टीम के कोच और टीम का घमंड कम नहीं नजर आ रहा हैं।

अभी पढ़ें  IND vs ENG: ‘इंग्लैंड की टीम अच्छी है, लेकिन..’ सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा ने बताई भारतीय टीम की रणनीति

---विज्ञापन---

शॉन टेट ने की भारत और पाकिस्तान टीम की तुलना

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में चयनित होने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और पाकिस्तान के बॉलिंग कोच शॉन टेट का जोश काफी हाई है और उन्हें अपनी टीम पर भी काफी भरोसा है। उन्होंने हाल ही में कुछ ट्विट किए हैं और भारत-पाक की टीम को कंपेयर भी किया हैं। टैट ने ट्विट में लिखा है कि ‘भारतीय टीम को पाकिस्तान से बेहतर अगर कोई बनाता है तो वो हैं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव। इन दो खिलाड़ियों खिलाड़ियों को बाहर कर देखो तो फिर भारत का बैटिंग ऑर्डर भी वैसा ही है जैसा पाकिस्तान का है।

https://twitter.com/shauntait161/status/1589255979564400640?s=20&t=bK5Zccua9bUDZGLEJn8wRQ

---विज्ञापन---

पाकिस्तान फाइनल में भारत को हराएगा और जीतेगा T20 World Cup 2022

पाकिस्तान के कोच शॉन टेट को अब तक किए गए उनकी टीम के प्रदर्शन पर काफी भरोसा है और उन्हें ये लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच ही होगा और इस फाइनल में पाकिस्तान भारत को पटखनी दे देगी। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि ‘उनकी छठी इंद्री ये कह रही है कि इस बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान भारत से भिड़ेगा और वो उसे हराकर ग्रुप स्टेज पर मिली हार का बदला लेगी।’ बता दें कि इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर 2022 को मैच खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी।

अभी पढ़ें IND vs ENG: ‘ये तो बड़ी खुशखबरी है…’ सेमीफाइनल से बाहर हो सकता है इंग्लैंड का ये स्टार बैटर

 

https://twitter.com/shauntait161/status/1589097924335931393?s=20&t=bK5Zccua9bUDZGLEJn8wRQ

 

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 07, 2022 02:22 PM
संबंधित खबरें