IND vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। कोहली श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने को पछाड़कर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने ये उपलब्धी मात्र 23 इनिंग में हासिल कर ली है।
विराट कोहली के इस मैच से पहले 1001 रन थे और वे महेला जयवर्धने से सिर्फ 16 रन ही पीछे थे। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिर गया जिसके बाद कोहली जल्दी बल्लेबाजी करने उतर गए और आते ही शॉट्स खेलकर इस उपलब्धी को हासिल किया।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: इसे कहते हैं क्लास…KL Rahul ने ठोक डाला स्टाइलिश छक्का, झूम उठे फैंस, देखें वीडियो
🚨 Yet another milestone unlocked 🔓@imVkohli becomes the leading run-getter in the Men's #T20WorldCup! 🔝 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/Tspn2vo9dQ#TeamIndia | #INDvBAN pic.twitter.com/P6Ipxt4XRG
— BCCI (@BCCI) November 2, 2022
विराट सबसे तेज
विराट कोहली ने इससे पहले सबसे तेजी से 1000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया था। महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन 25 पारियों में बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने 23 पारियों में ही इस कीर्तिमान को हासिल कर लिया था। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में मात्र 12 रन ही बनाए थे उन्होंने इस मैच में 1000 रन पूरा करने का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं सबसे तेजी से इसे हासिल करने वाले भी बन गए थे।
अभी पढ़ें – Ind Vs Ban: कमाल लाजवाब केएल राहुल, कवर के ऊपर से मारा क्रैकिंग SIX, देखें Video
पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी
बता दें कि इस टूर्नामेंट में विराट कोहली धमाकेदार फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने 62 रन बनाए थे और टीम को एक सम्मानजनक टोटल की ओर ले गए थे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें