T20 WC WI vs IRE: शुक्रवार को टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर हुआ है। आयरलैंड ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज को इस वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। शुक्रवार को हुए मुकाबले में आयरलैंड ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सुपर 12 में अपनी जगह का दावा मजबूत कर लिया है। इस हार के साथ ही 2 बार इस वर्ल्ड कप को जीतने वाली वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
अभी पढ़ें – IRE vs WI: ये है West Indies का सबसे बड़ा दुश्मन…आयलैंड का हीरो…जीत के बाद बोला- आज सपना सच हो गया
अंत तक डटे रहे पॉल स्टर्लिंग
वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, लेकिन इस बार ऐसा पहली बार है जब कोई विश्व विजेता टीम मेन राउंड में नहीं पहुंची है। वेस्टइंडीज को हराने में आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने अहम भूमिका निभाई। वह अंत तक डटे रहे और 66 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इस बैटर को आउट करने की हर कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम रहे।
What it means! 👊
---विज्ञापन---A memorable day for Ireland as they progress to the Super 12 🤩#T20WorldCup | #IREvWI pic.twitter.com/agiPYOhRj0
— ICC (@ICC) October 21, 2022
वेस्टइंडीज हमेशा याद रखेगी पॉल स्टर्लिंग का नाम
मैच में पहले गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद आयरिश ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने धुंआधार शुरुआत की। उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की और टीम को 11 ओवर में 100 रनों के पार भेज दिया था, हालांकि बाद में वह क्रीज पर थम गए और अंत तक डटे रहे। जब भी वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप को याद करेगी तब पॉल स्टर्लिंग का चेहरा जरूर उसके सामने होगा, क्योंकि इस बैटर ने वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट से बाहर करके सबसे बड़ा जख्म दिया है।
Ireland are through to the Super 12 🎉
A comprehensive performance in Hobart sees them knocking West Indies out of the tournament#T20WorldCup |#IREvWI | 📝: https://t.co/LNaSAJSEKW pic.twitter.com/iT0mYvnNzP
— ICC (@ICC) October 21, 2022
इन 2 बल्लेबाजों को भी नहीं भूलेगा वेस्टइंडीज
पॉल स्टर्लिंग के अलावा कैप्टन बालबर्नी ने 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आयरलैंड के लिए लोर्कन टकर ने 45 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
अभी पढ़ें – IRE vs WI: टी 20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फूट-फूट कर रोए Nicholas Pooran, जानिए क्या बोले
Stirling to the stands!
We can reveal that this 6 from Paul Stirling is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos of the Game packs from West Indies v Ireland.
Grab your pack from https://t.co/8TpUHbQQaa to own iconic moments from every game. pic.twitter.com/Np7zfM0jfK
— ICC (@ICC) October 21, 2022
मैच का हाल
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 147 का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में आयरिश टीम ने एक विकेट खोकर 17.3 ओवरों में यह जीत हासिल कर ली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें