नई दिल्ली: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है। इसमें कब किसकी बाजी पलट जाए कहा नहीं जा सकता, लेकिन जो हारी हुई बाजी बदल दे, वो बाजीगर बन जाता है। ऐसा ही नजारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नजर आया। विदर्भ और दिल्ली के बीच खेले गए इस मैच में क्रिकेट का वो रोमांच देखने को मिला कि रौंगटे खड़े हो गए।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: ऐसे खेलना भाई…केएल राहुल के बैटिंग कोच बने विराट कोहली, देखें वीडियो
आखिरी ओवर में दिल्ली को 8 रन की जरूरत थी, लेकिन विदर्भ के गेंदबाज यश ठाकुर ने ऐसी खतरनाक गेंदबाजी की कि दिल्ली के बल्लेबाज यश ढुल और ललित यादव भी जीत नहीं दिला पाए। ठाकुर ने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाकर विदर्भ को 1 रन से शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 4 ओवर में कुल 4 विकेट चटकाए। डेथ ओवर में उनकी शानदार गेंदबाजी ने क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मचा दिया है।
कौन हैं यश ठाकुर?
कोलकाता में जन्मे 23 साल के राइट आर्म मीडियम पेस बॉलर यश रवि सिंह ठाकुर टीम इंडिया के लिए अंडर 19 खेल चुके हैं। टी 20 के 36 मैचों में उन्होंने 13.94 के औसत से 55 विकेट चटकाए हैं। वह एक बार 5 रन देकर 4 विकेट चटका चुके हैं। जबकि तीन बार चार विकेट ले चुके हैं। उनका इकोनॉमी काफी बेहतर है। यश ने अब तक 6.64 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। वहीं लिस्ट ए के 27 मैचों में उन्होंने 44 विकेट लिए हैं।
अभी पढ़ें – ZIM vs NED: जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
DO NOT MISS: Yash Thakur's match-winning 4/45 👏 👏
The pacer was the pick of the Vidarbha bowlers and guided his team to a victory over Tripura. 👍 👍 #VIDvTPA #PQF1 #VijayHazareTrophy
Watch his 4⃣-wicket haul 🎥 🔽https://t.co/b1aNytDoRW pic.twitter.com/DDwK8aMQI6
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 19, 2021
https://mobile.twitter.com/IndianIdcf/status/1587366621399502848
9 मैचों में चटका चुके हैं 15 विकेट
वहीं फर्स्ट क्लास के 7 मैचों की 13 ईनिंग्स में उनके नाम 20 विकेट दर्ज हैं। लिस्ट ए में वह एक बार 5 विकेट ले चुके हैं। यश ठाकुर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में काफी असरदार साबित हुए हैं। वह पिछले 9 मैचों में 15 विकेट चटका चुके हैं। टीम इंडिया को एक बेहतरीन डेथ बॉलर की जरूरत है। यश ने निश्चित तौर पर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि उन्होंने अब तक आईपीएल नहीं खेला है, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में उनका जलवा सिर चढ़कर बोल रहा है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By