---विज्ञापन---

ऑर्डर मेरे को नहीं Swiggy पर दे…,’ सूर्यकुमार यादव ने किसे दे डाला मुंहतोड़ जवाब

सोशल मीडिया पर एक फैन ने सूर्यकुमार यादव को लेकर मजेदार सवाल किया है. भारतीय बल्लेबाज ने फैन के इस सवाल का मजेदार अंदाज में जवाब भी दिया है.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 20:33
Share :
Suryakumar Yadav Swiggy ODI World Cup 2023
Suryakumar Yadav

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अबतक मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला है। फैंस उन्हें अक्सर ड्रेसिंग रूम में ही देख रहे हैं। लोग चाहते हैं कि वह मैदान में उतरें और अपनी उम्दा बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।

सोशल मीडिया पर लोग उनको लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। इसी कड़ी में पुष्कर नाम के भी एक फैन ने अपनी दिल की बात कही है। एक्स पर पोस्ट करते हुए फैन ने लिखा है, ‘सर डगआउट में बैठकर क्या खाते रहते हो, ग्राउंड पर जाके दो चार छक्के मारके आओ।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भारत को मिल गया है दूसरा धोनी! स्टार क्रिकेटर ने खोला ड्रेसिंग रूम के अंदर का राज

क्रिकेट प्रेमी के इस सवाल का जवाब भारतीय धुरंधर ने भी मजाकिया अंदाज में दिया है। 33 वर्षीय बल्लेबाज ने लिखा है, ‘ऑर्डर मेरे को नहीं स्विगी पर दे भाई।’

वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव को नहीं मिल रहा है मौका:

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें एक बार भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह कप्तान और कोच लगातार श्रेयस अय्यर पर भरोसा जता रहे हैं। अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर:

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 84 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 79 पारियों में 2516 उन निकले हैं। यादव के नाम टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में आठ, वनडे की 28 पारियों में 27.79 की औसत से 667 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 50 पारियों में 46.02 की औसत से 1841 रन दर्ज हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें