---विज्ञापन---

क्रिकेट

Danushka Gunathilaka Rape Case: दनुष्का गुणथिलाका की जमानत अर्जी खारिज, टीम के साथ नहीं जाएंगे श्रीलंका

Danushka Gunathilaka Rape Case: एक महिला के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों में रविवार सुबह सिडनी से गिरफ्तार किए गए श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलाका पर अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी सख्त एक्शन लिया है और उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तत्काल रूप से निलंबित कर दिया है। जानकारी […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Aug 16, 2023 13:54
Danushka Gunathilaka
Danushka Gunathilaka

Danushka Gunathilaka Rape Case: एक महिला के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोपों में रविवार सुबह सिडनी से गिरफ्तार किए गए श्रीलंका के क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलाका पर अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी सख्त एक्शन लिया है और उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तत्काल रूप से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक दनुष्का को सोमवार को एक स्थानीय अदालत में सुनवाई के लिए पेश किया गया था जहां पर उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद उन पर बोर्ड ने भी कार्रवाई की है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ‘विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को बाहर करे भारत फिर..’ पाकिस्तानी कोच ने भारतीय टीम को लेकर कह दी ये बड़ी बात

 

---विज्ञापन---

सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यौन उत्पीड़न के आरोपों में स्थानीय कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद अब गुनातिलका जमानत के लिए न्यू साउथ वेल्स के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें गुनातिलका को अगर जमानत नहीं मिलती है तो वो बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कानून के तहत उम्रकैद की सजा तक हो सकती है।

टीम के होटल रूम से ही किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में श्रीलंका की टीम का हिस्सा रहे दनुष्का गुणथिलाका को रविवार सुबह अचानक ऑस्ट्रेलियाई पुलिस द्वारा सिडनी में टीम के होटल रूम से गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने डेटिंग एप के जरिए मिली एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया है।

अभी पढ़ें King Kohli is Back: पहली बार जीता आईसीसी का ये अवॉर्ड, वर्ल्ड कप में गरज रहा है बल्ला

सिडनी में हुआ था श्रीलंका का आखिरी मैच

बता दें कि श्रीलंकाई टीम का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के साथ सिडनी में ही खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया था। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड जहां T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई थी वहीं श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। श्रीलंका की पूरी टीम अपने देश लौट गई है वहीं दनुष्का फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ही हैं।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 07, 2022 01:40 PM
संबंधित खबरें