---विज्ञापन---

SL vs PAK: ‘इसे कहते हैं रॉकेट थ्रो’, Shan Masood ने चंद सेकेंडों में कर दिया श्रीलंकाई बल्लेबाज का काम तमाम, देखें

SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट कोलंबा में खेला जा रहा है। श्रीलंका पहली पारी में सिर्फ 166 रनों पर सिमट गई। मेजबान टीम को पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका दिया था। सलामी बल्लेबाज निसान मदुशंका जब 4 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उनके साथ बैटिंग कर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 12:03
Share :
SL vs PAK Shan Masood throw

SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट कोलंबा में खेला जा रहा है। श्रीलंका पहली पारी में सिर्फ 166 रनों पर सिमट गई। मेजबान टीम को पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में ही बड़ा झटका दिया था। सलामी बल्लेबाज निसान मदुशंका जब 4 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उनके साथ बैटिंग कर रहे कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने एक रन चुराने की कोशिश की थी, 1 रन के चक्कर में शान मसूद के रॉकेट थ्रो से मदुशंका को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

शान मसूद ने किया रॉकेट थ्रो

दरअसल, पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी तीसरा ओवर डाल रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने प्वाइंट की तरफ बॉल को धकेलकर सिंगल चुराना चाहा, गेंद को पास आते देख फील्डर शान मसूद तेजी से बॉल पर झपटे और दोड़ते हुए रॉकेट थ्रो किया, जो सीधा विकेटकीपर एंड पर जाकर स्टंप में लगा और बल्लेबाज निसान मदुशंका रन आउट हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/green__shorts/status/1683374211497332737?s=20

श्रीलंका का टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप

शान मसूद द्वारा रन आउट होने के बाद निसान मदुशंका बेहद निराश होकर पवेलियन लौटे, क्योंकि उन्हें जल्दबाजी में अपना विकेट गंवाना पड़ा। मदुशंका के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज और कप्तान दिमुथ खुद आउट होकर वापस लौट गए। कप्तान करुणारत्ने ने 17 रनों का योगदान दिया। जबकि मदुशंका ने 9 बॉल खेलकर सिर्फ 4 रन बनाए। टॉप ऑर्डर फ्लॉप होने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज हावी हो गए और श्रीलंका को 166 रनों पर समेट दिया।

पाकिस्तान की धाकड़ शुरुआत

अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 166 रन बनाए। धनंजय डी सिल्वा ने 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा दिनेश चांदीमल ने 34 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 4 जबकि नसीम शाह ने 3 विकेट निकाले। 166 रनों के जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अटैकिंग क्रिकेट खेला और 2 विकेट खोकर 145 रन बना दिए हैं। पाकिस्तान मुकाबले में 21 रनों से पीछे है।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 24, 2023 07:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें