---विज्ञापन---

SL vs IRE 1st Test: दिमुथ करुणारत्ने ने सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे, पाई बड़ी उपलब्धि

SL vs IRE 1st Test: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच श्रीलंका के गाले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 591 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है। श्रीलंका की तरफ से इस पारी में सबसे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 18, 2023 12:35
Share :
SL vs IRE 1st Test Dimuth Karunaratne

SL vs IRE 1st Test: श्रीलंका और आयरलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच श्रीलंका के गाले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 591 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है। श्रीलंका की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा रन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बनाए। उन्होंने इसके साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

पारी की शुरुआत करने आए करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक अच्छी रन गति से पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे करुणारत्ने दोहरे शतक से चूक गए और 235 गेंदों में 179 रन की पारी खेलकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके भी लगाए।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: ‘फाफ और मैक्सी रहते तो…’, एमएस धोनी ने बेंगलुरु में जीत कर भी जताई चिंता

करुणारत्ने ने सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे

श्रीलंका के धाकड़ खिलाड़ी करुणारत्ने लगातार नए-नए रिकॉर्ड हासिल कर रहे हैं। आयरलैंड टेस्ट से पहले उनके इस फॉर्मेंट में 14 शतक थे और वे दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या के साथ बराबरी पर थे। लेकिन इस मैच में शतक जड़ते ही उनके टेस्ट में 15 शतक हो गए हैं। ऐसे में उन्होंने 14 शतक जड़ने वाले सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के पास है जिनके 38 शतक हैं।

और पढ़िए – IPL 2023, CSK vs RCB: अच्छी शुरुआत के बाद कैसे हार गई बैंगलोर की टीम? कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने बताई वजह

श्रीलंका की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे खिलाड़ी बने करुणारत्ने

अपनी इस शतकीय पारी के दौरान करुणारत्ने ने रनों के मामले में पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी अरविंद डी सिल्वा (6,361) को पीछे छोड़ा है।वह अब श्रीलंका से पांचवे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।2012 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले करुणारत्ने के अब 40.82 की औसत से 6,409 रन हो गए हैं। वह 15 शतक के अलावा 34 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 17, 2023 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें