नई दिल्ली: अफगानिस्तान-श्रीलंका के बीच 2 जून से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। श्रीलंका ने मंगलवार को टीम का ऐलान कर दिया। इसमें 29 साल के अनकैप्ड प्लेयर को दुशान हेमंथा जगह दी गई है। हेमंथा श्रीलंका की टीम में डेब्यू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर ये अनकैप्ड प्लेयर कौन है और इसे क्यों जगह मिली है।
एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं दुशान हेमंथा
एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बना चुके दुशान हेमंथा ने हाल ही में लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेगब्रेक गेंदबाज हैं। हेमंथा को हाल ही आयरलैंड के खिलाफ गाले में खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी जगह दी गई थी। हालांकि वह डेब्यू नहीं कर सके। उन्होंने अब तक 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 31.63 के औसत से 1993 रन बनाकर 98 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट ए के 58 मैचों में उनके नाम 1114 रन और 64 विकेट दर्ज हैं। जबकि टी-20 में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। टी-20 के 42 मैचों में 572 रन और 21 विकेट चटकाए हैं।
पिता से सीखा क्रिकेट, एथलेटिक्स में भी कमाया नाम
दुशान हेमंथा ने अपने पिता सुजीत हेमंथा से क्रिकेट खेलना सीखा था। सुजीत क्रिकेट कोच भी रह चुके हैं। क्रिकेट के प्रति उनके जुनून और उत्साह को उनके पिता ने सिर्फ सात साल की उम्र में ही पहचान लिया था। हेमंथा हालांकि एक बेहतरीन एथलीट भी रह चुके हैं। वह दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ श्रेणी में कांस्य पदक जीतकर नाम कमाया था।
🚨 SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨
---विज्ञापन---Sri Lanka have named 16-member ODI squad for the first two games of the ODI series vs. Afghanistan, starting on 2nd June! 🏏 #SLvAFG pic.twitter.com/EOx2ioyLgw
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 30, 2023
2014 में किया फर्स्ट क्लास डेब्यू
स्कूल के दिनों से ही स्पोर्ट्स को पसंद करने वाले हेमंथा ने 2012-13 के सीजन में अपने स्कूल की अंडर-19 टीम की कप्तानी की और सभी द्वीप स्कूलों के क्रिकेट पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ कप्तान का पुरस्कार जीता। उन्होंने 21 फरवरी 2014 को 2013-14 प्रीमियर ट्रॉफी में कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। इसके बाद से ही वे लगातार बल्ले और बॉल से शानदार प्रदर्शन करते रहे। हालांकि नेशनल टीम में जगह बनाने में उन्हें थोड़ा वक्त लग गया।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
जनवरी 2023 में उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए सीरीज के लिए श्रीलंका ए की टीम में नामित किया गया था। 18 फरवरी 2023 को उन्होंने पांच विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने लिस्ट ए सीरीज में 11.45 के औसत से 11 विकेट लिए। उन्हें अपने गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। देखना दिलचस्प होगा कि श्रीलंका की टीम इस प्रतिभावान खिलाड़ी को डेब्यू का मौका देती है या नहीं।