---विज्ञापन---

Shubman Gill ने शतक लगाकर की कोहली-सचिन की बराबरी, जाते-जाते बची ‘प्रिंस’ की जगह

Shubman Gill Equals Sachin Tendulkar Virat Kohli: शुभमन गिल ने अपना 10वां इंटरनेशनल शतक लगाकर विराट कोहली व सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 4, 2024 15:03
Share :
Shubman Gill Century IND vs ENG 2nd Test Visakhapatnan Equals Virat kohli Sachin Tendulkar
Shubman Gill Century IND vs ENG 2nd Test Visakhapatnan Equals Virat kohli Sachin Tendulkar (Image- X)

Shubman Gill Equals Sachin Tendulkar Virat Kohli: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली है। 13 पारियों के बाद उन्होंने रेड बॉल फॉर्मेट में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। गिल की टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरी सेंचुरी है। वहीं नंबर तीन पर उन्होंने खेलते हुए पहली बार शतक लगाया है। इससे पहले गिल ने दो शतक बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करते हुए लगाए थे। अब गिल ने तीसरा शतक तीसरे नंबर पर खेलते हुए लगाया है। इस शतक के साथ उन्होंने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की भी एक खास मामले में बराबरी कर ली है।

कोहली-सचिन के बराबर पहुंचे गिल

आपको बता दें शुभमन गिल की उम्र अभी महज 24 वर्ष है और वह 10 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं। गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 3, वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाया है। उन्होंने इसी मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की बराबरी कर ली है। सचिन और विराट ने भी 24 की उम्र तक ही 10 इंटरनेशल शतक लगा दिए थे।

आज सचिन के नाम 100 शतक का रिकॉर्ड है तो कोहली सबसे ज्यादा 50 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। इससे संकेत साफ हैं कि गिल आने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। उन्हें वैसे भी टीम इंडिया का भविष्य कहा जाता है।

जाते-जाते बची शुभमन गिल की जगह

शुभमन गिल ने इससे पहले पिछली 12 पारियों से एक भी फिफ्टी तक का स्कोर नहीं बनाया था। उन्होंने अब शतक लगाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि विशाखापट्टनम टेस्ट उनके लिए आखिरी मौका हो सकता था। लगातार वह फ्लॉप हो रहे थे और टीम मैनेजमेंट उनके ऊपर विश्वास जता रहा था। अब गिल ने इस विश्वास को जीता और खुद को साबित किया। इससे यह साफ हो गया कि उनकी जगह जाती-जाती बच गई और यह साफ हो गया कि वह राजकोट टेस्ट भी जरूर खेलेंगे अगर फिट रहते हैं।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli IND vs ENG: क्या विराट कोहली ने छोड़ी पूरी टेस्ट सीरीज? टीम इंडिया के ऐलान पर क्यों फंसा पेंच

यह भी पढ़ें- Joe Root Injury, IND vs ENG: टेस्ट मैच के बीच इंग्लैंड को लगा झटका, जो रूट उंगली में चोट के बाद गए बाहर

First published on: Feb 04, 2024 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें