Shubman Gill record most sixes 2023: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को मुरीद बना रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले गिल दूसरे वनडे में भी बेहतरीन लय में नजर आए और छक्कों की झड़ी लगा दी। गिल ने मैच में अभी तक दो गगनचुंबी सिक्स मार दिए हैं और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को पछाड़ा
दरअसल ये साल भारतीय टीम के प्रिंस गिल का रहा है। वे पहले से ही भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं वहीं अब छक्कों के मामले में भी उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल गिल भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा सिक्सर जड़ने वाले प्लेयर बन गए हैं। उनके अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 44 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट में गिल ने रोहित को पछाड़ दिया है। जिनके 43 सिक्स हैं।
अय्यर-गिल ने पारी को संभाला
वहीं अगर इंदौर में खेले जा रहे मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लग गया। टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ हेजलवुड के शिकार बने। हालांकि बाद में टीम ने दमदार वापसी की और अय्यर और गिल ने पारी को संभाला। ये दोनों खिलाड़ी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं और कंगारुओं की कुटाई भी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन।
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।