Sara Tendulkar Deepfake Image: क्रिकेट और बॉलीवुड का मिलन कोई बड़ी बात नहीं है। हमेशा से ये देखने को मिलता है कि क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच एक अनोखा रिश्ता रहा है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर वैसे तो बॉलीवुड से नहीं है, लेकिन उनकी प्रसिद्धि बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से कम भी नहीं है। क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर खूब अफवाह फैलाते रहते हैं।
Will anyone catch up with the Hitman? 💯🔥#CWC23 pic.twitter.com/OWMZ7EbiU6
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 22, 2023
ये भी पढ़ें:- Fact Check: PM मोदी के हाथ से ट्रॉफी लेना चाहते थे पैट कमिंस, Pat को मंच पर छोड़ चले गए पीएम!
जानें सारा तेंदुलकर ने क्या कहा
हाल ही में सोशल मीडिया पर शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की एक फोटो जमकर वायरल हो रही थी। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल को गले लगाकर पकड़ रखा है। यह एक डीपफेक तस्वीर थी, जो कि सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर की तस्वीर को एआई टूल की मदद से डीपफेक कर बनाया गया था। इसको लेकर खूब बवाल भी हुआ था। अब सारा तेंदुलकर ने इस डीपफेक फोटो पर अपना बयान दिया है। उन्होंने इस तस्वीर को पूरी तरह से गलत बताया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।
Putting rivalries aside 👏#CWC23 pic.twitter.com/pPh4vZrRNz
— ICC (@ICC) November 22, 2023
लोगों को किया जा रहा गुमराह
सारा तेंदुलकर ने इस तस्वीर को लेकर कहा कि सोशल मीडिया हम सभी के लिए अपनी खुशियां, दुख और दैनिक गतिविधियां साझा करने का एक अद्भुत स्थान है। हालांकि, टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग देखना चिंताजनक है, क्योंकि यह इंटरनेट की सच्चाई और प्रामाणिकता को दूर ले जाता है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी ही एक तस्वीर देखी है, जो हकीकत से कोसों दूर हैं। एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ अकाउंट गलत है, जो कि सच होने का दावा करता है। ऐसे अकाउंट लोगों को गुमराह करने के इरादे से बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक्स पर मेरा कोई खाता नहीं है, और मुझे उम्मीद है कि एक्स ऐसे खातों की जांच करेगा और उन्हें निलंबित कर देगा।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सलामी बल्लेबाज जल्द ले सकता है संन्यास! टीम को दे सकते हैं बड़ा झटका
सारा तेंदुलकर ने एक्स से ऐसे अकाउंट पर कार्रवाई करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने आगे कहा कि मनोरंजन कभी भी सच्चाई की कीमत पर नहीं होना चाहिए। आइए ऐसे संचार को प्रोत्साहित करें, जो विश्वास और वास्तविकता पर आधारित हो। आपको गलत सारा मिल गया है दोस्तों।