Sachin Tendulkar MS Dhoni Virat Kohli and Rohit Sharma have Many Expensive Cars: सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा ये चार नाम ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की दशा और दिशा दोनों बदलने में अहम भूमिका निभाई है। खेल जगत में जहां अपनी उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत सचिन तेंदुलकर ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर हैं। वहीं धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम क्रिकेट के लगभग सभी बड़े खिताब पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम दुनियाभर में अपना पताका फहराने में कामयाब रही। कोहली के उसी कार्य को मौजूदा समय में रोहित शर्मा आगे बढ़ा रहे हैं। ‘हिटमैन’ की अगुवाई में टीम इंडिया दिन प्रतिदिन इतिहास रच रही है और खेल जगत में नए मुकाम हासिल कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की टीम ने लिया बड़ा एक्शन, चैंपियन खिलाड़ी को कप्तानी से हटाया
इन खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों के सामने उदाहरण सेट किया है कि अगर क्रिकेट के मैदान में वह मेहनत करें तो वह भी धन और शोहरत हासिल कर सकते हैं। मौजूदा समय में इन चारों खिलाड़ियों के पास अथाह संपत्ति है। ये करोड़ों के घर में रहते हैं। इसके अलावा इनके पास लग्जरी कारों और ब्रांडेड घड़ियों का बड़ा कलेक्शन है। बात करें इन चारों खिलाड़ियों की महंगी कारों और घड़ियों के कलेक्शन के बारे में तो वो कुछ इस प्रकार हैं-
सचिन तेंदुलकर:
देश के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की मौजूदा नेटवर्थ करीब 1250 करोड़ रुपये के आस-पास है। सचिन के गैराज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां शामिल हैं। इसमें लेम्बोर्गिनी उरुस एस, निसान जीटी-आर और पोर्श टर्बो जैसी कारें शामिल है।
‘क्रिकेट के भगवान’ ने लैम्बोर्गिनी उरुस एस सुपर SUV को पिछले साल ही खरीदी है। अब आप सोच रहे होंगे की इसकी कीमत क्या होगी, तो बता दें कि इसकी एक्स शोरूम प्राइज करीब 4.15 करोड़ रुपये है।
सचिन की महगी कारों की कलेक्शन में एक समय फेरारी जैसी कार भी शामिल थी, लेकिन उन्होंने इसे 2011 में बेंच दिया। सचिन के कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा BMW की गाड़ियां शामिल हैं। इसमें BMW 7-सीरीज, BMW एक्स5एम, BMW आई8 और BMW 5- सीरीज का नाम शामिल है।
कारों के अलावा सचिन को महंगी घड़ियों का भी शौक है। उनके पास स्विस कंपनी की Audemars Piguet, पेनराई, गिरार्ड पर्रेगॉक्स और फ्रेंक मुलर जैसी घड़ियां हैं। Audemars Piguet की कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपये है।
एमएस धोनी:
धोनी की मौजूदा नेटवर्थ करीब 1040 करोड़ रुपये है। सचिन तेंदुलकर की तरह ही वह भी महंगी कारों, बाइक्स और घड़ियों का शौक रखते हैं। खबरों की माने तो धोनी के पास करीब 100 से अधिक बाइक्स हैं। इसमें X132 हेलकेट, विंटेज बाइक नॉर्टन जुबिली 250, निंजा H2, सुजुकी शोगुन, बीएसए गोल्ड स्टार और Ducati 1098 जैसी तेज तर्रार बाइक शामिल हैं।
वहीं बात करें उनके कारों के बारे में तो उनके पास फोर्ड मस्टैंग 1970, पोंटिएक फायरबर्ड ट्रांस एम, मर्सिडीज जी क्लास, निसान जोंगा, हमर एच2, ऑडी क्यू 7, रोल्स रॉयस सिल्वर ब्रेथ टू, जीप चेरोकी ट्रैकहॉक, पजेरो, महिंद्रा और मारुति ब्रांड की हैं। इनकी कीमत लाख से लेकर करोड़ों रूपये में है।
माही को घड़ियों का भी शौक है। इसमें ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक आफशोर बम्बल बी, पनेराई लुमिनोर जीएमटी लिमिटेड एडीशन PAM01056, और पनेराई रेडिओमिर कैलिफोर्निया जैसी घड़ियों का नाम शामिल है।
विराट कोहली:
किंग कोहली की मौजूदा नेटवर्थ करीब 127 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 1046 करोड़ रुपये है। विराट कोहली को भी महंगी कारों का काफी शौक है। उनके पास ऑडी R8 एलएमएक्स, ऑडी A8L W12 क्वाट्रो, लैंड रोवर वॉग, ऑडी RS5, ऑडी Q7, लेम्बोर्गिनी गेलार्डो और टोयोटा जैसी महंगी कारे हैं।
वहीं उनके घड़ियों की लिस्ट में हीरों से जड़ी रोलेक्स डेटोना रेनबो एवरोज गोल्ड वॉच, रोलेक्स स्काई ड्वेलर 18K रोज गोल्ड, पाटेक फिलिप एक्वानॉट, ऑडेमर्स पिगुएट रोयल ओक और रोलेक्स डेडेट 40 18K जैसे नाम शामिल हैं।
रोहित शर्मा:
रोहित शर्मा की मौजूदा नेटवर्थ करीब 215 करोड़ रुपये है। ‘हिटमैन’ शर्मा भी कई सारी महंगी गाड़ियों के मालिक हैं। उनके पास लेम्बोर्गिनी उरुस, बीएमडब्ल्यू M5 फॉर्मूला वन एडिशन, 1.29 करोड़ की मर्सिडीज GLS 400d, बीएमडब्ल्यू X3, टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा लॉरा जैसी महंगी गाड़ियां हैं। इसके अलावा उन्हें बाइक का भी शौक है। उनके पास सुजुकी हायाबुसा नाम की तेज तर्रार महंगी बाइक भी है।
वहीं बात करें उनके घड़ियों की लिस्ट के बारे में तो उनके पास रोलेक्स, पाटेक फिलिप, मेस्ट्रो और ऑडेमर्स कंपनी की घड़ियां हैं।