SA20: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी 20 लीग में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। इस लीग में जहां युवा खिलाड़ी निकलर सामने आ रहे हैं तो वहीं कुछ सीनियर प्लेयर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। 17 जनवरी को खेले गए एक मुकाबले में वेस्टइंडीज के तेज गेंबाद अल्जारी जोसेफ ने एक विल जैक नाम के बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करते हुए स्टंप उड़ा दिया था।
साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में अल्जारी जोसेफ जोबर्ग सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहें। उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ एक आग उगलती गेंद फेंकी, जिस पर विल जैक नाम के बल्लेबाज ने टीम इंडिया के विस्फोटक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की स्टाइल में ऑफ स्टंप पर जाकर फाइन लेग के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की थी, लेकिन गेंदबाज ने उन्हें गच्चा दे दिया।
और पढ़िए – बेटे ने लगाई विकटों की झड़ी, खुशी से झूम उठी मां, मोहम्मद सिराज की मां बोली-बेटा विश्वकप जीतना है
The Bullring has a new matador! 🐂 Alzarri Joseph strikes twice in one over for the @JSKSA20! #Betway #SA20 #JSKvPC | @betway_india pic.twitter.com/WzLU4hI4xx
---विज्ञापन---— Betway SA20 (@SA20_League) January 17, 2023
अल्जारी जोसेफ ने उखाड़ दिया स्टंप
जैसे ही विल जैक ने गेंद को मिस किया तो उसने स्टंप उखाड़ दिया। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि बल्ला उखड़कर बहुत दूर जा गिरा। इस मुकाबले में अल्जारी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट निकाले। उनकी टीम ने यह मैच 8 रनों से जीता था।
और पढ़िए – आज वेल्स से भिड़ेगा भारत, इतिहास में टीम इंडिया का पलड़ा भारी, ऐसे देख सकेंगे लाइव
जॉबबर्ग सुपर किंग्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल के बीच हुआ था मैच
अगर मैच की बात करें तो जोबर्ग सुपर किंग्स बनाम प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच इस लीग का 11वां मैच खेला गया था। यह मुकाबला 17 जनवरी को Johannesburg क्रिकेट ग्राउड पर हुआ। जिसमें टॉस हारकर जोबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 168 रन बनाए थे, जवाब में पिटोरिया कैपिटल्स 162 रन ही बना पाई और 6 रन से मैच हार गई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें