नई दिल्ली: इस साल भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर ली। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने महज 29.3 ओवर में 261 का लक्ष्य पार कर लिया। ये एकदिवसीय मैचों में एक दुर्लभ रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी भी टीम ने 30 ओवर से कम में 250 या इससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं किया था।
हेनरिक क्लासेन की धमाकेदार पारी
साउथ अफ्रीका की इस रिकॉर्ड जीत में पांचवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का बड़ा योगदान रहा। क्लासेन ने तूफान मचाते हुए 61 गेंदों में 15 चौके-5 छक्के ठोक 195.08 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 119 रन ठोक डाले।
क्लासेन उस वक्त मैदान पर आए जब टीम के 3 विकेट महज 73 रन पर गिए गए थे, इसके बाद उन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए पहली 12 गेंदों पर 21 रन बनाकर अपने तेवर दिखा दिए।
South Africa created a new record during their spectacular run-chase in Potchefstroom to level the ODI series
Details 👇#SAvWIhttps://t.co/YieLVt6zEp
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 21, 2023
सिर्फ 54 गेंदों में ठोक डाला शतक
उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद वे और तेजी से आगे बढ़े। डेविड मिलर के आउट होने के बाद संकट में चल रही दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 54 गेंदों में शतक ठोक हाहाकार मचा दिया। आखिरकार मार्को जानसेन के साथ क्लासेन ने साउथ अफ्रीका को अब तक की सबसे बड़ी जीत दिला दी। जानसेन ने 33 गेंदों में 5 चौके-2 छक्के ठोक 43 रन बनाए।
South Africa win the third and final ODI to level the series after Heinrich Klaasen's outstanding knock 👌#SAvWI | 📝 https://t.co/etBFJDfBOJ pic.twitter.com/A5fnWOFDQR
— ICC (@ICC) March 21, 2023
बन गए सबसे तेज शतक जमाने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी
इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। हेनरिक क्लासेन साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उसने पहले एबी डिविलयर्स 31 और 52 गेंदों में सेंचुरी जमा चुके हैं। वहीं मार्क बाउचर 44 गेंदों में ये कारनामा कर चुके हैं। इससे पहले भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 255 के संशोधित लक्ष्य का पीछा किया था। 2019 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 32.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी।
Edited By