नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तहत रविवार को दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने तबाही मचा दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम के लिए चौथे नंबर पर उतरे मार्करम ने 8 ओवर के अंदर 2 विकेट गिरने के बाद टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में सेंचुरी कूट डाली। शतक जड़ने के बाद उनका बल्ला लगातार आग उगलता रहा। उन्होंने 126 गेंदों में 17 चौके-7 छक्के ठोक 138.89 की स्ट्राइक रेट से 175 रन ठोक डाले। खास बात यह है कि जब मार्करम चौके-छक्के जड़ रहे थे, तब उनकी IPL टीम सन राइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो रही थी।
SRH के कप्तान मार्करम का प्रदर्शन देख टीम खुश
दरअसल, वे रविवार दोपहर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल के आगे रन लुटा रहे थे, तो ठीक उसी समय उनके कप्तान मार्करम नीदरलैंड के खिलाफ बल्ले से रन बरसा रहे थे। मार्करम की गैरमौजूदगी में SRH टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार को सौंपी गई है। चूंकि नीदरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से वनडे वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री दांव पर लगी है। ऐसे में मार्करम नेशनल ड्यूटी पर हैं। उनके पहला मैच मिस करने के बाद 3 अप्रैल को इंडिया पहुंचने की संभावना है। उनकी शानदार फॉर्म देख SRH की बांछें खिल गई हैं।
और पढ़िए – IPL Bhojpuri Commentary: भोजपुरी कमेंट्री पर रविकिशन बोले- ये मातृभाषा के प्रति मेरा प्यार
UP, UP AND AWAY 💪
Aiden Markram is turning on the style as he smashes it into the crowd to go past the 150-run mark#BetwayPinkODI #SAvNED #BePartOfIt pic.twitter.com/iyA9sbKYn7
---विज्ञापन---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) April 2, 2023
और पढ़िए – RCB vs MI: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले आरसीबी को लगा बड़ा झटका, नंबर 2 टी20 गेंदबाज हुआ बाहर
साउथ अफ्रीका के सातवें बल्लेबाज बने मार्करम
मार्करम साउथ अफ्रीका के लिए एक वनडे ईनिंग में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि वे डबल सेंचुरी जमाकर इतिहास रचने से चूक गए। साउथ अफ्रीका के लिए अब तक किसी भी बल्लेबाज ने डबल सेंचुरी नहीं जमाई है। एक ईनिंग में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड गैरी कर्स्टन के नाम दर्ज है, जिन्होंने यूएई के खिलाफ 1996 में 188 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं डेविड मिलर ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 61 गेंदों में 6 चौके-4 छक्के ठोक 149 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 91 रन कूटे। मिलर सेंचुरी से चूक गए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By