---विज्ञापन---

SA vs BAN: ‘गर्व है तुम पर,’ क्विंटन डी कॉक की सेंचुरी ने बीवी को कर दिया खुश, कभी चीयरलीडर बनकर करती थीं सेलिब्रेट

Quinton de Kock wife Sasha Hurly reaction on century: सेंचुरी देख पत्नी साशा हार्ली बेहद खुश हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पर रिएक्ट किया।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 24, 2023 21:54
Share :
SA vs BAN: 'Proud of you,' Quinton de Kock wife Sasha Hurly reaction on century
SA vs BAN: 'Proud of you,' Quinton de Kock wife Sasha Hurly reaction on century

Quinton de Kock wife Sasha Hurly reaction on century: साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप के 23वें मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोकी। ओपनिंग करने आए डी कॉक ने 140 गेंदों में 15 चौके-7 छक्के ठोक 174 रन जड़े। उनकी सेंचुरी देख पत्नी साशा हार्ली बेहद खुश हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाकर डी कॉक की सेंचुरी पर रिएक्ट किया।

साशा ने डी कॉक का फोटो शेयर करते हुए लिखा- ”तुम पर गर्व है।” साशा हार्ली से अब साशा डी कॉक बन चुकी हैं। दोनों ने 2016 में शादी की थी। उनके एक बेटी है। जिसका नाम कायरा है। इसका जन्म पिछले साल ही हुआ है। साशा और डी कॉक की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है।

---विज्ञापन---
quinton de kock wife reaction on century

quinton de kock wife reaction on century

दोनों की मुलाकात आईपीएल के दौरान हुई थी। फिर दोनों ने फेसबुक पर बातचीत शुरू कर दी। साशा चीयरलीडर रह चुकी हैं। वह कभी चीयरलीडर बनकर क्रिकेटर्स की पारियों को सेलिब्रेट करती थीं। अब वे खुद एक क्रिकेटर की पत्नी हैं। दरअसल, साल 2012 में लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच एक मैच हुआ था। यहीं डी कॉक ने साशा को पहली बार देखा था। साशा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं। वे क्रिकेट के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी पोस्ट करती हैं। जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: क्विंटन डी कॉक ने वानखेड़े स्टेडियम में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एक दो नहीं, कई उपलब्धियां अपने नाम की

साउथ अफ्रीका की पारी में डी कॉक की सेंचुरी के साथ ही हेनरिक क्लासेन के 90 और डेविड मिलर के शानदार 34 रन शामिल रहे। वहीं कप्तान एडेन मार्करम ने 60 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने तीनों बल्लेबाजों की शानदार पारी के साथ बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन जड़े।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 24, 2023 09:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें