Ruturaj Gaikwad Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम में इस साल की शुरुआत से ही शादियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को टीम के युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार के साथ 7 फेरे लिए। महाबालेश्वर में ऋतुराज और उत्कर्षा की शादी की रस्में हुईं। ऋतुराज इस साल शादी करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले, शार्दूल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और केएल राहुल ने भी शादी की थी।
ऋतुराज गायकवाड़ ने शेयर की तस्वीरें
चेन्नई सुपर किंग्स की विजेता टीम के हिस्सा रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने शादी के बंधन में बंधने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी उत्कर्षा पवार के साथ तस्वीरें शेयर की। इसमें उन्होंने शानदार कैप्नशन लिखा। उन्होंने लिखा कि – ‘पिच से लेकर मंडप तक हमारी यात्रा शुरू हुई’। इन तस्वीरों में कपल काफी सुंदर नजर आ रहा है। वहीं ऋतुराज की शादी में सीएसके के सिक्सर किंग शिवम दुबे भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कौन हैं ऋतुराज की दुल्हनिया?
उत्कर्षा एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं। 23 साल की उत्कर्षा पुणे की रहने वाली हैं। वह महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं। वह एक ऑलराउंडर हैं। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ वह मीडियम पेसर भी हैं।
उत्कर्षा के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में 2012-13 और 2017-18 सत्र में शामिल रहीं थीं। उनका चयन महाराष्ट्र के सीनियर टीम में भी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गायकवाड़ और उत्कर्षा लंबे समय से रिलेशनशीप में थे।