Rohit Sharma vs Hardik Pandya Captaincy Record: भारतीय टीम का अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रविवार को स्क्वॉड घोषित कर दिया गया था। 11 से 17 जनवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा की एक बार फिर से बतौर टी20 कप्तान वापसी हो गई है। वहीं पिछले एक साल से लगातार हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे। वह मौजूदा समय में इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं। लेकिन अभी यह सवाल बना हुआ है कि 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन कप्तानी करेगा?
Rohit vs Hardik: कैस है दोनों का कैप्टेंसी रिकॉर्ड?
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनों का टी20 इंटरनेशनल में कैप्टेंसी रिकॉर्ड शानदार रहा है। वैसे तो रोहित आगे हैं लेकिन रोहित शर्मा ने हार्दिक से ज्यादा इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी की है। रोहित ने 51 टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें से 39 में टीम को जीत मिली है और 12 में हार का सामना करना पड़ा है। उनका विनिंग पर्सेंट 76.7 है। रोहित बतौर कप्तान पांच बार मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल भी जीते थे।
🚨The Captain Rohit Sharma back🔥
Rohit sharma captaincy stats in T20I.
---विज्ञापन---Matches – 51
Won – 39
Loss – 12
Won% – 62.08
Run's- 1527
HS – 118*
100s – 2
50s – 10
Avg – 32.49 pic.twitter.com/e6RUZHeduD— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) January 8, 2024
इसके अलावा हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने 16 टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारत ने 10 मैच जीते हैं। वहीं हार्दिक के नेतृत्व में पांच मैच भारतीय टीम हारी है और एक मैच बेनतीजा रहा है। हार्दिक का विनिंग पर्सेंट 65.62 है। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पहले सीजन में ही कप्तानी की और टीम को टाइटल भी जिताया। वहीं उसके बाद दूसरे सीजन में उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम रनर अप बनी थी।
🔸 Rohit Sharma, Virat Kohli return to T20I side
🔸 Sanju Samson, Shivam Dube make comebacksDetails on India's T20I squad for Afghanistan series 👉 https://t.co/oPKbGOjCsD#INDvAFG pic.twitter.com/u4tll6qZUV
— ICC (@ICC) January 7, 2024
वर्ल्ड कप में कौन करेगा कप्तानी?
आगामी टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो अफगानिस्तान सीरीज के लिए रोहित शर्मा के कप्तान बनने से काफी हद तक तस्वीर साफ नजर आ रही है। टीम इंडिया ने जिस तरह से व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत की कप्तानी की है उसके हिसाब से कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा ही बीसीसीआई के लिए टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी की पहली च्वॉइस हैं। साथ ही हार्दिक के साथ फिटनेस इश्यू भी हैं और फिलहाल वह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप के बीच से ही वह बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की टीम ने लिया बड़ा एक्शन, चैंपियन खिलाड़ी को कप्तानी से हटाया
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: क्या रोहित और विराट करेंगे ओपनिंग? टीम इंडिया के सामने बड़ा सवाल, कोहली के आंकडे़ शानदार