Rohit Sharma Virat Kohli ICC Test Rankings: आमतौर पर आईसीसी द्वारा पुरुष क्रिकेट की रैंकिंग बुधवार को जारी होती हैं। लेकिन मंगलवार देर रात अचानक सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। आईसीसी द्वारा पुरुष क्रिकेट के बल्लेबाजों की रैंकिंग अपडेट हो गई। विराट कोहली को 3 स्थान का फायदा हुआ और वह छठे स्थान पर आ गए। साथ ही रोहित शर्मा की भी टॉप 10 में वापसी हो गई। साथ ही ऋषभ पंत को नुकसान हो गया।
रैंकिंग में हुआ क्या बदलाव?
आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के दोनों बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप 10 में आ गए हैं। साथ ही ऋषभ पंत जो पिछले एक साल से रोड एक्सीडेंट के बाद से बाहर हैं। अभी भी टॉप 15 में मौजूद हैं। ताजा रैकिंग में उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं अब 12वें से 13वें स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली छठे व कप्तान रोहित शर्मा 10वें स्थान पर हैं। टॉप 20 में सिर्फ यह तीन खिलाड़ी ही हैं।
Virat Kohli & Rohit Sharma in the Top 10 in ICC batters ranking in Tests & ODIs.
– Two ultimates 🔥 pic.twitter.com/MICfZXaj9u
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2024
केन विलियमसन नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैं। जबकि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट और तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं। मार्नस लाबुशेन तीन स्थान के फायदे के साथ नंबर 4 और न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवीं पोजीशन पर आ गए हैं।
बुमराह-सिराज को फायदा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 6-6 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह और सिराज को भी फायदा हुआ है। बुमराह एक स्थान के फायदे के साथ नंबर 4 पर आ गए हैं। जबकि मोहम्मद सिराज ने 13 स्थानों की छलांग लगाई और 17वें स्थान पर आते हुए टॉप 20 में एंट्री कर ली है। भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं। टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले, रविचंद्रन अश्विन दूसरे और अक्षर पटेल छठे स्थान पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup में कौन होगा भारत का फिनिशर? क्या रिंकू सिंह को होना पड़ सकता है बाहर
यह भी पढ़ें- Umran Malik 164 दिनों से कहां गायब? क्यों रफ्तार के सौदागर को सभी टीमों से होना पड़ा बाहर