Who will be Rohit Sharma’s partner? दक्षिण अफ्रीका को उनके घरेलू सरजमीं पर कठिन चुनौती देने के बाद भारतीय टीम अब घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान को टक्कर देने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा। आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम में चार ओपनर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लोगों के अंदर यह जानने की बेहद उत्सुकता है कि पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा का आखिरकार कौन जोड़ीदार बनेगा। अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं, जो इस प्रकार है-
शुभमन गिल हैं तगड़े दावेदार:
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। इसके अलावा विराट कोहली के पास भी ओपनिंग करने का भरपूर अनुभव है। हालांकि, मैच के दौरान हम रोहित शर्मा और शुभमन गिल को पारी का आगाज करते हुए देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मालदीव विवाद पर भारत को पाकिस्तान से मिला खास स्पोर्ट, फायर इमोजी के साथ क्रिकेटर आया सामने
अब आप सोच रहे होंगे कि कोहली और जायसवाल के रहते हुए गिल को ही क्यों यह भूमिका मिल सकती है। तो बता दें कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर आ जाती है। ऐसी स्थिति में मैनेजमेंट उनको उनकी पुरानी भूमिका सौंप सकती है।
वहीं युवा जायसवाल ने हाल के दिनों में जरूर बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन गिल अनुभव के मामले में उनसे काफी आगे हैं। इसके अलावा वह रोहित के साथ कई टूर्नामेंट में पारी का आगाज कर चुके हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल बैठा हुआ है।
गिल की एक खासियत यह भी है कि वह तेजतर्रार बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान में लंबे समय तक टिकने की भी क्षमता रखते हैं। ऐसे में पूरी संभावना नजर आती है कि पहले टी20 मुकाबले में भारतीय पारी का आगाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल करते हुए नजर आ सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशसवी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।