---विज्ञापन---

Sanju Samson के समर्थन में उतरा यह धाकड़ बल्लेबाज, ‘एक मैच में मौका देकर दूसरे में ड्रॉप करना गलत’

Sanju Samson: संजू सैमसन को टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिलने पर एक दिग्गज बल्लेबाज ने एतराज जताया है। उनका कहना है कि सैमसन को एक मैच खिलाकर दूसरे मैच में ड्रॉप कर देना सही नहीं है। उन्हें टीम में लगातार मौके देने चाहिए। बता दें कि संजू सैमसन के टीम इंडिया में चयन […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 3, 2023 15:20
Share :
robin uthappa in support of sanju samson
robin uthappa in support of sanju samson

Sanju Samson: संजू सैमसन को टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिलने पर एक दिग्गज बल्लेबाज ने एतराज जताया है। उनका कहना है कि सैमसन को एक मैच खिलाकर दूसरे मैच में ड्रॉप कर देना सही नहीं है। उन्हें टीम में लगातार मौके देने चाहिए। बता दें कि संजू सैमसन के टीम इंडिया में चयन को लेकर लगातार विवाद देखने को मिलते हैं।

रॉबिन उथप्पा ने किया सैमसन का समर्थन

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने संजू सैमसन का समर्थन किया है, उनका कहना है कि संजू को टीम इंडिया में कुछ वक्त के लिए लगातार मौके देना चाहिए, तभी उनका खेल निखर कर सामने आएगा। क्योंकि संजू को एक मैच खिलाकर दूसरे मैच में ड्रॉप कर देना बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत में यह बात कही।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – ‘इस मामले में भारत का कोई मुकबला नहीं कर सकता’…इमरान ताहिर ने दिया ये बड़ा बयान

संजू क्वालिटी प्लेयर हैं

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि ‘संजू सैमसन एक क्वालिटी प्लेयर हैं। उसमें बहुत क्रिकेट हैं, अगर उसे थोड़े लंबे समय के लिए प्लेइंग-11 में बनाए रखा जाएगा। तो वह बहुत अच्छा कर सकता है। क्योंकि उन्हें अभी टीम इंडिया में लगातार मौका नहीं मिला है। इतना ही नहीं उथप्पा ने संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर खिलाने की वकालत भी की। उन्होंने कहा कि अगर आप संजू को पांचवें नंबर पर खिलाएंगे तो इससे उसे बैटिंग का कम मौका मिलता है। इसलिए कम से कम 5 मैचों तक उसे लगातार खिलाना चाहिए।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए – टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, विराट-पुजारा के साथ जडेजा ने भी की बैटिंग

2015 में संजू ने किया था डेब्यू

बता दें कि संजू सैमसन ने 2015 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, तभी से वह टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहते हैं। 21 साल की उम्र में डेब्यू करने के बाद अब संजू 28 साल के हो चुके हैं। लेकिन टीम इंडिया में अब तक उनकी जगह पक्की नहीं हो पाई है। संजू ने घरेलू क्रिकेट में अपनी अच्छी छाप छोड़ी है। लेकिन टीम इंडिया में वह लगातार अंदर बाहर होते रहते है ।

IPL में RR के कप्तान

संजू सैमसन भारत में एक बड़ा नाम हैं। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी करते हैं। पिछले सीजन में संजू की कप्तानी में ही राजस्थान की टीम आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल में RR को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में भी संजू का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Feb 03, 2023 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें