Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Imran Tahir: ‘इस मामले में भारत का कोई मुकबला नहीं कर सकता’…इमरान ताहिर ने दिया ये बड़ा बयान

Imran Tahir: साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने भारत की तारीफ में एक बड़ा बयान दिया है। इमरान ताहिर ने उस चीज के बारे में जिक्र किया जो भारत देश को क्रिकेटिंग नेशन के तौर पर अलग बनाती है। ताहित ने बताया कि ‘भारत के फैंस जितना क्रिकेटर्स और क्रिकेट को प्यार करते हैं, उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।’

इमरान ताहिर ने की भारत की तारीफ

इमरान ताहिर ने अपने बयान में कहा कि ‘अगर आप एक क्रिकेटर हैं तो फिर भारत में खेलने के लिए एक्सपोजर की जरूरत नहीं है। भारत में क्रिकेट के प्रति फैंस का जज्बा और जिस तरह से वो सपोर्ट करते हैं, उसका कोई जवाब नहीं है। इस वक्त इमरान ताहिर इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिराट्स की तरफ से खेल रहे हैं।

और पढ़िए‘लूना की सवारी बंद करो…’, पुजारा की कछुआ बैटिंग पर भड़क गए थे रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच ने किया खुलासा

इमरान ताहिर बोले- आईपीएल में खेला शानदार अनुभव

इमरान ताहिर ने ये भी कहा कि ‘मेरे लिए आईपीएल में सात सालों तक खेलना काफी शानदार अनुभव रहा। ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।’ आपको बता दें कि इमरान ताहित एक दिग्गज लेग स्पिनर हैं। उनकी भारत में बढ़िया फैन फॉलोइंग है। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई टीमों से खेल चुके हैं।

और पढ़िए ‘निश्चित तौर पर मौका मिलना चाहिए था’…शॉ के समर्थन में उतरे Irfan Pathan, किशन को लेकर कही ये बात

इमरान ताहिर का आईपीएल करियर

अगर इमरान ताहिर के आईपीएल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर IPL के सात सीजन खेले। इसी वजह से फैंस के बीच वो काफी मशहूर हैं। ताहिर ने आईपीएल में कुल 59 मुकाबले खेले और 82 विकेट लिए। उन्होंने 2019 के सीजन में पर्पल कैप का अवॉर्ड भी जीता था। उस सीजन उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक पहुंची थी।

और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -