---विज्ञापन---

Imran Tahir: ‘इस मामले में भारत का कोई मुकबला नहीं कर सकता’…इमरान ताहिर ने दिया ये बड़ा बयान

Imran Tahir: साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने भारत की तारीफ में एक बड़ा बयान दिया है। इमरान ताहिर ने उस चीज के बारे में जिक्र किया जो भारत देश को क्रिकेटिंग नेशन के तौर पर अलग बनाती है। ताहित ने बताया कि ‘भारत के फैंस जितना क्रिकेटर्स और क्रिकेट को प्यार […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 4, 2023 11:01
Share :
Imran Tahir praised India and Indian fans
Imran Tahir praised India and Indian fans

Imran Tahir: साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने भारत की तारीफ में एक बड़ा बयान दिया है। इमरान ताहिर ने उस चीज के बारे में जिक्र किया जो भारत देश को क्रिकेटिंग नेशन के तौर पर अलग बनाती है। ताहित ने बताया कि ‘भारत के फैंस जितना क्रिकेटर्स और क्रिकेट को प्यार करते हैं, उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।’

इमरान ताहिर ने की भारत की तारीफ

इमरान ताहिर ने अपने बयान में कहा कि ‘अगर आप एक क्रिकेटर हैं तो फिर भारत में खेलने के लिए एक्सपोजर की जरूरत नहीं है। भारत में क्रिकेट के प्रति फैंस का जज्बा और जिस तरह से वो सपोर्ट करते हैं, उसका कोई जवाब नहीं है। इस वक्त इमरान ताहिर इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिराट्स की तरफ से खेल रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘लूना की सवारी बंद करो…’, पुजारा की कछुआ बैटिंग पर भड़क गए थे रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच ने किया खुलासा

इमरान ताहिर बोले- आईपीएल में खेला शानदार अनुभव

इमरान ताहिर ने ये भी कहा कि ‘मेरे लिए आईपीएल में सात सालों तक खेलना काफी शानदार अनुभव रहा। ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।’ आपको बता दें कि इमरान ताहित एक दिग्गज लेग स्पिनर हैं। उनकी भारत में बढ़िया फैन फॉलोइंग है। वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स समेत कई टीमों से खेल चुके हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए ‘निश्चित तौर पर मौका मिलना चाहिए था’…शॉ के समर्थन में उतरे Irfan Pathan, किशन को लेकर कही ये बात

इमरान ताहिर का आईपीएल करियर

अगर इमरान ताहिर के आईपीएल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल मिलाकर IPL के सात सीजन खेले। इसी वजह से फैंस के बीच वो काफी मशहूर हैं। ताहिर ने आईपीएल में कुल 59 मुकाबले खेले और 82 विकेट लिए। उन्होंने 2019 के सीजन में पर्पल कैप का अवॉर्ड भी जीता था। उस सीजन उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल तक पहुंची थी।

और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 03, 2023 02:57 PM
संबंधित खबरें