---विज्ञापन---

क्रिकेट

पाकिस्तान के खिलाफ फिर ‘गदर’ मचाएंगे सचिन-सहवाग, इस महीने में होगी रनों की बारिश

Road Safety World Series 2023: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, ब्रेट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ी अब भी मैदान पर जलवा बिखेरते नजर आते हैं। दरअसल, ये दिग्गज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत खेलते हैं। पिछले साल आयोजित इस सीरीज में दुनियाभर के लीजेंड्स की आठ टीमें शामिल की गई थीं। इसमें […]

Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 5, 2023 17:40
Road Safety World Series 2023
Road Safety World Series 2023

Road Safety World Series 2023: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, ब्रेट ली जैसे दिग्गज खिलाड़ी अब भी मैदान पर जलवा बिखेरते नजर आते हैं। दरअसल, ये दिग्गज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत खेलते हैं। पिछले साल आयोजित इस सीरीज में दुनियाभर के लीजेंड्स की आठ टीमें शामिल की गई थीं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, इंडिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज की टीमें शामिल हैं। अब खबर है कि पाकिस्तान की टीम भी इसमें पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार है।

सितंबर में खेला जाएगा तीसरा सीजन

टी20 लीग का तीसरा सीजन इस साल सितंबर में खेला जाएगा। लीग अब तक भारत में खेली गई है, लेकिन आगामी सीजन इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक, इसे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से मंजूरी मिल गई है। लीग दो साल पहले मार्च 2020 में शुरू हुई थी। अब तक इसके दो सीजन खेले जा चुके हैं। ये दोनों भारत में खेले गए थे। तीसरा सीजन सितंबर की शुरुआत से लगभग तीन सप्ताह तक खेला जाएगा। लीग के आगामी संस्करण में पिछले वर्ष की तुलना में 9 टीमें भाग लेने के लिए तैयार हैं।

---विज्ञापन---

अब तक पाकिस्तान की टीम नहीं थी

भारत और पाकिस्तान की सरकारों के बीच तनावपूर्ण संबंधों और दो सीजन भारत में खेले जाने के कारण रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अब तक पाकिस्तान की कोई टीम नहीं थी। मार्च 2020 में लॉन्च किए गए पहले सीजन में भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें थीं, लेकिन महामारी के कारण केवल चार मैच के बाद प्रतियोगिता को कम कर दिया गया। जब मार्च 2021 में रायपुर में शेष मैच फिर से शुरू हुए, तो ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 से संबंधित यात्रा प्रतिबंधों के कारण अपना नाम वापस ले लिया और उनकी जगह इंग्लैंड के साथ-साथ बांग्लादेश ने ले ली।

क्रिकेट फैंस का बढ़ेगा रोमांच 

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन सितंबर 2022 में देहरादून और रायपुर में खेला गया। इस बार ऑस्ट्रेलिया की वापसी के साथ आठवीं टीम न्यूजीलैंड शामिल हुई। टूर्नामेंट के दोनों संस्करणों में इंडिया लीजेंड्स टीम ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराया था। पाकिस्तान की टीम शामिल होने के बाद क्रिकेट फैंस का रोमांच बढ़ जाएगा। इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Aug 05, 2023 05:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.