नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत इन दिनों चोटिल हैं और टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी हाल ही में सर्जरी हुई है, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। इसी रिकवरी के बीच पंत ने सोशल मीडिया पर एक बेहद दुखी करने वाला पोस्ट डाला है। ये उनकी सेहत को लेकर नहीं बल्कि उन्हें एक सफल क्रिकेटर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सोनेट क्रिकेट क्लब को लेकर है।
सोनेट क्लब को वेंकटेश कॉलेज से हटाने का नोटिस जारी
दरअसल ये मामला दिल्ली स्थित वेंकटेश कॉलेज का है जिसमें सोनेट क्रिकेट क्लब भी मौजूद है। इस क्लब के कोच तारक सिन्हा ने एकेडमी से टीम इंडिया को कई बड़े खिलाड़ी दिए। अब इस एकेडमी को वेंकटेश्वर कॉलेज से हटाया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा नोटिस जारी कर दिया है। इसी क्लब में ऋषभ पंत ने खूब मेहनत की है और आज वे एक सफल क्रिकेटर बने हैं। इसे कॉलेज से बाहर जाता देख वे दुखी हो गए।
और पढ़िए – PAK vs NZ: पाकिस्तान ने किए 3 बदलाव, तूफानी गेंदबाज का डेब्यू
‘ये हमारे लिए घर की तरह है’- पंत
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘मेरे क्लब का इस तरह का हाल देखना काफी दुखद है, जहां से कई सारे इंटरनेशनल क्रिकेटर निकले। उसी सोनेट क्लब को बाहर किया जाना निराशाजनक है। इस क्लब ने मेरे जैसे कई खिलाड़ियों को तैयार किया है। ये हम सभी के लिए एक घर की तरह है।
ऋषभ पंत ने आगे लिखा कि ‘हमने हमेशा कॉलेज के बनाए नियमों का पालन किया है। मैं वेंकटेश्वर कॉलेज की गवर्निंग बॉडीज से इस फैसने पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना चाहता हूं, क्योंकि सोनेट क्लब सिर्फ एक क्लब नहीं है, यह एक विरासत संस्थान की तरह है और कई उभरते क्रिकेटरों के लिए एक घर है। अब देखना होगा कि कॉलेज इस पर आगे क्या निर्णय लेता है।
आकाश चोपड़ा ने भी जताया दुख
पंत के अलावा पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है और लिखा है कि ‘ यह एक करारा झटका लगा है। सॉनेट क्रिकेट क्लब एक ऐसी संस्था है जिसने दशकों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा में अथक प्रयास किया है। एक दर्जन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर। अनगिनत प्रथम श्रेणी क्रिकेटर। मैं दिल्ली के वेंकटेश्वर कॉलेज से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे हमें निकालने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।