IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 की नीलामी में अब गिनती के महज कुछ मिनट शेष रह गए हैं। सभी टीमों के अहम सदस्यों ने दुबई स्थित कोका-कोला एरिना बिल्डिंग में पहुंचना शुरू कर दिया है। आगामी सीजन के लिए आज (19 दिसंबर) कुल 333 खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला होगा। इसमें से अधिकतम 77 खिलाड़ियों को खरीददार मिलने की संभावना है। ऑक्शन से पहले जहां कई खिलाड़ियों की सांसे बढ़ी हुई हैं। वहीं इंग्लैंड के एक क्रिकेटर ने फिर से लीग को दगा दे दिया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी इंग्लिश क्रिकेटर ने लीग से अपना नाम वापिस लिया हो। इससे पहले भी कई क्रिकेटर ऐसी हरकत कर चुके हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर हो-हल्ला मचा था।
इस बार नीलामी से पूर्व रेहान अहमद ने अपना नाम वापिस लिया है। उन्होंने पहले मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज करवाया था, लेकिन नीलामी से पूर्व अपना फैसला बदलते हुए नाम वापिस ले लिया है।
यह भी पढ़ें- इन 5 विकेटकीपरों के लिए होगी जमकर लड़ाई, CSK को चाहिए धोनी का रिप्लेसमेंट
अहमद इंग्लैंड के 19 वर्षीय युवा लेग स्पिनर हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल किकेट में डेब्यू किया है। उनकी उम्दा गेंदबाजी को देख कई टीमें उनमे दिलचस्पी ले रही थीं, लेकिन उन्होंने ऑक्शन से ठीक पहले अपना नाम वापिस ले लिया है।
बता दें पिछले कुछ सीजन में देखा गया है कि ऑक्शन के बाद कई इंग्लिश खिलाड़ियों ने अपनी निजी समस्याओं का हवाला देते हुए लीग में शिरकत करने का फैसला नहीं लिया है। जिसके बाद उनकी टीमों की रणनीति पर काफी असर पड़ा है।
कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने इस बीच ऐसे खिलाड़ियों को बैन करने की भी सलाह दी थी, लेकिन फिलहाल ऐसा वाक्या अबतक देखने को नहीं मिला है। रेहान ने इंग्लिश टीम के लिए अबतक कुल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें एक टेस्ट, छह वनडे और पांच टी20 मुकाबले शामिल हैं। अहमद को टेस्ट में सात, वनडे में 10 और टी20 में सात सफलता हाथ लगी है।