---विज्ञापन---

इन 5 विकेटकीपरों के लिए होगी जमकर लड़ाई, CSK को चाहिए धोनी का रिप्लेसमेंट

IPL 2024 Auction: ऑक्शन के दौरान इन पांच विकेटकीपर खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी। यह बल्लेबाजी के साथ-साथ उम्दा विकेटकीपिंग करने में माहिर हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 19, 2023 12:16
Share :
Josh Inglis Phil Salt Sam Billings Srikar Bharat Ben Duckett IPL Auction 2024
जोश इंगलिस, केएस भरत और फिल साल्ट। (Social Media)

IPL 2024 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए नीलामी होने में अब गिनती के महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं। सभी की नजर स्टार खिलाड़ियों पर टिकी हुई है। सीएसके की टीम भी आगामी सीजन में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। नीलामी के दौरान वह एक भारतीय विकेटकीपर को जरुर अपने बेड़े में शामिल करना चाहेगी। क्योंकि अगले सीजन तक धोनी 43 साल के हो जाएंगे। इस उम्र में क्रिकेट में खेलना उनके लिए आसान नहीं होने वाला है।

बात करें आगामी नीलामी में इस बार किन पांच विकेटकीपरों पर सभी की निगाहें रहेंगी, तो उनके नाम कुछ प्रकार हैं-

---विज्ञापन---

जोश इंगलिस:

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने छोटे से ही क्रिकेट करियर में उम्दा खेल से लोगों को काफी प्रभावित किया है। वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ उम्दा बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। इंगलिस ने कंगारू टीम के लिए अबतक 18 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से वनडे की 16 पारियों में 18.88 की औसत से 302 और टी20 की 15 पारियों में 29.77 की औसत से 387 रन निकले हैं।

यह भी पढ़ें- IPL को और रोमांचक बनाने के लिए आया नया नियम, तेज गेंदबाजों की हुई चांदी

---विज्ञापन---

फिल साल्ट:

इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज की गूंज मौजूदा समय में चारो तरफ है। वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं। इसके अलावा उन्हें आईपीएल में भी शिरकत करने का अनुभव है। यहां उन्होंने अबतक कुल नौ मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से नौ पारियों में 27.25 की औसत से 218 रन निकले हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 163.91 का रहा है।

सैम बिलिंग्स:

फिल साल्ट की तरह ही इंग्लैंड के एक और विकेटकीपर खिलाड़ी का नाम इस खास लिस्ट में आता है। यह कोई और नहीं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स हैं। बिलिंग्स को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ-साथ आईपीएल में भी खेलने का अनुभव है। आईपीएल में उन्होंने अबतक कुल 30 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 27 पारियों में 19.35 की औसत से 503 रन निकले हैं।

केएस भरत:

इस बार मैदान में भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी केएस भरत भी हैं। भरत पर कई टीमों की नजर है। खासकर चेन्नई सुपर किंग्स की। फ्रेंचाइजी 30 वर्षीय खिलाड़ी को अपने बेड़े में शामिल कर धोनी की कमी को कुछ हद तक भरने की कोशिश करेगी। बता दें धोनी की मौजूदा उम्र 42 साल है। अगले साल तक वह 43 साल के हो जाएंगे। आगामी सीजन में वह शिरकत करेंगे। इसकी बेहद कम गुंजाइश है।

बेन डकेट:

हाल के दिनों में इंग्लिश क्रिकेटर बेन डकेट ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान खिंचा है। उम्मीद जताई जा रही है इस बार उन्हें नीलामी में किसी टीम का साथ मिल सकता है। डकेट टीम में बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में माहिर हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 19, 2023 12:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें