नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के हर मुकाबले में अब रोमांच चरम पर पहुंच गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में एक बार फिर दिनेश कार्तिक का बल्ला नहीं चल पाया। वे टीम के लिए फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पाए और साथ ही एक बार फिर रनआउट में शामिल रहे। कार्तिक और सुयश प्रभुदेसाई के बीच कंफ्यूजन के चलते सुयश को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
15वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 15वें ओवर में देखने को मिला। सुयश शर्मा ने दिनेश कार्तिक को पांचवीं गेंद डाली तो उन्होंने इसे ऑफ साइड की ओर घुमा दिया। गेंद डीप कवर पॉइंट के पास गई तो कार्तिक ने तेजी से एक रन पूरा कर दूसरा लेने के लिए दौड़ लगा दी, हालांकि वे ये नहीं देख पाए कि फील्डर ने बॉल को पकड़ लिया है और वह इसे तुरंत थ्रो कर रहा है।
Dinesh Karthik : KKR Blood Forever pic.twitter.com/Adrh1frw77
— Akif (@glazedakif) April 26, 2023
---विज्ञापन---
सुयश ने दूसरा रन लेने के लिए थोड़ी हिचकिचाहट दिखाई
इधर, फील्डर के हाथ में गेंद आती देख स्ट्राइकर एंड पर खड़े सुयश ने दूसरा रन लेने के लिए थोड़ी हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन कार्तिक तेजी से दौड़ते हुए स्ट्राइकर एंड की ओर पहुंच गए। बॉल नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े गेंदबाज सुयश शर्मा के पास आ चुकी थी और इससे पहले कि प्रभुदेसाई क्रीज तक पहुंच पाते, सुयश ने गिल्लियां बिखेर दीं। इस रनआउट के बाद जहां प्रभुदेसाई निराश नजर आए तो वहीं दिनेश कार्तिक उनसे रन न लेने का कारण पूछते दिखे। कार्तिक पर चार दिन में दूसरी बार रनआउट का दाग लगा। हालांकि इसमें दोनों बल्लेबाजों के बीच कम्यूनिकेशन की कमी दिखाई दी।
Will Dinesh Karthik, who is not showing his best and is showing an extraordinary performance to run out the opposing players, will rectify this in the next game!???@DineshKarthik 🤦🏻♂️ pic.twitter.com/4lPfdF7zQf
— Kovai Jagadesh (@kovai_jagadesh) April 26, 2023
Even the English commentators are laughing. What are you doing, Dinesh Karthik ?#RCBvsKKR pic.twitter.com/j2vuXEIvCl
— Sir BoiesX (@BoiesX45) April 26, 2023
पिछले मैच में हसरंगा भी हुए आउट
हालांकि ये पहली बार नहीं था, जब कार्तिक और किसी बल्लेबाज के बीच कंफ्यूजन के चलते दूसरे बल्लेबाज को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इससे पहले RR के खिलाफ पिछले मैच में हसरंगा को भी इसी तरह की गलतफहमी के चलते रनआउट होना पड़ा था। दरअसल आखिरी ओवर में पहली गेंद पर हसरंगा स्ट्राइक पर थे जैसे ही गेंदबाज ने गेंद फेंकी तो कार्तिक स्ट्राइक लेने के लिए भागे, लेकिन गेंद सीधे कीपर के हाथों में गई और उन्होंने हसरंगा को आउट कर दिया।