RCB Trolled, Shahabaz Ahmed Century: आईपीएल 2024 से पहले कई टीमों ने अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया। वहीं कई खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में ट्रेड किए गए। उसी बीच आरसीबी ने शाहबाज अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ट्रेड कर सभी को चौंका दिया था। शाहबाज के बदले में आरसीबी ने जिस खिलाड़ी को लिया वो थे अनकैप्ड मयंक डागर। अब उन्हीं शाहबाज अहमद ने आरसीबी को मुंहतोड़ जवाब दिया और विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली।
शाहबाज का आरसीबी को जवाब
सोमवार को हरियाणा और बंगाल के बीच हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शाहबाज अहमद ने बेहतरीन शतक जड़ा। उनकी इस पारी ने बंगाल की टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। 93 के स्कोर पर बंगाल की आधी टीम आउट हो गई थी। उसके बाद शाहबाज ने पारी को संभाला और 118 गेंदों पर 100 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उसके बाद बंगाल की टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट पर 225 रन बनाए थे। अपनी इस पारी से शाहबाज ने आरसीबी को जवाब दिया है। खास बात यह है कि आज यानी 11 दिसंबर को शाहबाज अपना 29वां जन्मदिन भी मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मोटे दिखते हैं रोहित शर्मा, फिर भी कैसे पास कर लेते हैं यो-यो टेस्ट? टीम इंडिया के कोच ने बताई अंदर की बात
A fantastic fighting 💯 from Shahbaz Ahmed 👏👏
---विज्ञापन---Follow the Match ▶️ https://t.co/Ife9ABthHS#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6SadrpZ0ES
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 11, 2023
क्या आरसीबी से हुई चूक?
शाहबाज ने जैसे ही शतक जड़ा तो ट्रोलर्स ने उनकी पूर्व आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को निशाना बना दिया। एक यूजर ने बीसीसीआई डोमेस्टिक के वीडियो पर लिखा कि, फिर से आरसीबी का जोक बनने वाला है कि उन्होंने इस खिलाड़ी को रिलीज किया। इससे पहले भी चर्चा थी कि आरसीबी ने हेजलवुड, शाहबाज जैसे खिलाड़ियों को छोड़कर कहीं गलती तो नहीं कर दी है।
Shahbaz Ahmed on his 29th birthday today-
1) Becomes the first Bengal batter to score a hundred against Haryana in List A
2) Scored his third List A hundred
3) Gets to his 1000 run milestone in List A career.#VijayHazareTrophy— SAPTAK SANYAL (@SAPTAKSANYAL2) December 11, 2023
शाहबाज अहमद का रिकॉर्ड
शाहबाज अहमद चार साल आरसीबी के साथ जुड़े रहे हैं। उन्हें 2020 आईपीएल के लिए फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए में जोड़ा था। उसके बाद 2021 में भी वह उसी प्राइज पर टीम के साथ जुड़े रहे। फिर 2022 में एकदम उनका प्रमोशन हुआ और फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ 40 लाख रुपए यानी 12 गुना ज्यादा कीमत पर उन्हें रिटेन किया। 2023 में भी वह आरसीबी के साथ थे लेकिन 2024 के लिए आरसीबी ने उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ट्रेड कर दिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: RCB पहले भी कर चुकी ये गलती, आईपीएल इतिहास में शर्मनाक है ट्रैक रिकॉर्ड
शाहबाज ने आईपीएल में अभी तक आईपीएल में 39 मैच खेलकर 14 विकेट लिए और 321 रन बनाए। यह आंकड़े उनके टैलेंट को जस्टिफाई नहीं करते हैं लेकिन वह एक बेहद ही खास और शानदार खिलाड़ी हैं। इसी कारण उनकी टीम इंडिया में भी एंट्री हुई थी। अब देखना होगा कि उनका जाना आरसीबी को कितना खलता है। लेकिन यह तो तय है कि उनके आने से सनराइजर्स को खुशी मिली होगी।