IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के लिए 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। सभी फ्रेंचाइजीज ने अपनी-अपनी स्ट्रेटेजी तैयार कर ली है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी ऑक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है। वैसे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक माना जाता है। लेकिन आज तक ये टीम एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है।
कई बार देखा गया है कि आरसीबी ऑक्शन के दौरान कुछ खिलाड़ियों को परखने में गलती कर देती है। जिसके बाद बड़ी कीमत पर खरीदे जाने के बाद भी ये खिलाड़ी आरसीबी के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने वाले है जिन खिलाड़ियों को आरसीबी ने अच्छी कीम पर खरीदा लेकिन ये खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए।
Presenting RCB’s #ClassOf2024 – RETAINED PLAYERS LIST
Faf du Plessis
Virat Kohli
Glenn Maxwell
Mohammed Siraj
Dinesh Karthik
Rajat Patidar
Reece Topley
Will Jacks
Suyash Prabhudessai
Anuj Rawat
Mahipal Lomror
Manoj Bhandage
Karn Sharma
Mayank Dagar
Vyshak Vijaykumar… pic.twitter.com/kO5F3g9IPK---विज्ञापन---— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 26, 2023
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले वेस्टइंडीज के लिए बुरी खबर! निकोलस पूरन समेत 3 खिलाड़ियों ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
1. काइल जैमिसन (न्यूजीलैंड)
इस लिस्ट में पहला नाम आता है काइल जैमिसन का। साल 2021 के आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऑक्शन से पहले काइल जैमिसन काफी शानदार फॉर्म में थे, लेकिन आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा। इस सीजन में काइल ने 9 मैचों में सिर्फ 9 ही विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में इस सीजन के लिए काइन जैमिसन को खरीदना आरसीबी को काफी भारी पड़ा था।
2. टाइमल मिल्स (इंग्लैंड)
लिस्ट में दूसरा नाम आता है इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स का। साल 2017 के आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने इस खिलाड़ी को 12 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। आईपीएल 2017 में टाइमल मिल्स ने आरसीबी के लिए महज 5 ही मैच खेले थे। इस दौरान वे हर मैच में काफी महंगे भी साबित हुए थे। मिल्स 5 मैचों में महज 5 ही विकेट ले पाए थे। जिसके बाद आरसीबी ने इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया था। साल 2017 ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदना आरसीबी की सबसे बड़ी गलती मानी जाती है।
3. सौरभ तिवारी (भारत)
साल 2011 आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने सौरभ तिवारी को 7.36 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। लेकिन इस सीजन उनका बल्ला एकदम खामोश रहा और उनके बल्ले से एक भी शानदार पारी देखने को नहीं मिली। साल 2010 का आईपीएल सीजन सौरभ तिवारी के लिए काफी शानदार रहा था। जिसके चलते ही उनको अगले सीजन के लिए आरसीबी ने इतनी भारी कीमत पर खरीदा था।
4. क्रिस वोक्स (इंग्लैंड)
साल 2018 आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस बोक्स पर जमकर पैसा बहाया था। इस खिलाड़ी को आरसीबी ने 7.4 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। वोक्स ने इस सीजन 5 मैच खेले थे जिसमें उनके नाम 8 विकेट थे। इसके अलावा बल्ले से भी क्रिस वोक्स ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे।